ICC T20 Ranking: भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 रैंकिंग में फिसले, केएल राहुल नंबर दो पर कायम

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आए और 5 मैचों की सीरीज में 56 की औसत के 224 रन बनाए थे।

By सुमित राय | Published: February 17, 2020 04:19 PM2020-02-17T16:19:02+5:302020-02-17T16:19:02+5:30

ICC T20I Rankings: KL Rahul closes in on Babar Azam at the top, Virat Kohli drops to 10 | ICC T20 Ranking: भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 रैंकिंग में फिसले, केएल राहुल नंबर दो पर कायम

ICC T20 Ranking: भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 रैंकिंग में फिसले, केएल राहुल नंबर दो पर कायम

googleNewsNext
Highlightsकेएल राहुल आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर दो पर बने हुए हैं।विराट कोहली को नुकसान हुआ है और वह नंबर 10 पर पहुंच गए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर दो पर बने हुए हैं। सोमवार को चारी आईसीसी की नवीनतम टी20 रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को नुकसान हुआ है और वह नंबर 10 पर पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आए और 5 मैचों की सीरीज में 56 की औसत के 224 रन बनाए और क्लीन स्वीप करने में अहम भूमिका निभाई थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान का बल्ला खामोश रहा और वह 4 मैचों में सिर्फ 105 रन ही बना पाए। इस कारण टी20 रैंकिंग में उनको एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

विराट कोहली को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने पीछे छोड़ दिया है और 1 स्थान की छलांग लगाकर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोर्गन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार फॉर्म दिखाया और तीन मैचों में 136 रन बनाए।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम नंबर एक पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जबकि तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच और चौथे नंबर पर कोलिन मुनरो मौजूद हैं।

बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग

1. बाबर आजम (पाकिस्तान) - 879
2. केएल राहुल (भारत) - 823
3. एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 810
4. कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) - 785
5. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) - 766
6. डेविड मलान (इंग्लैंड) - 718
7. एविन लुइस (वेस्टइंडीज) - 702
8. हजरतुल्लाह (अफगानिस्तान) - 692
9. इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) - 687
10. विराट कोहली (भारत) - 673

Open in app