ICC ODI World Cup 2023: 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान में टक्कर, अहमदाबाद में होटल किराये बढ़कर 40000 से एक लाख रुपये तक, देखें किराया लिस्ट

ICC ODI World Cup 2023: ‘बुकिंग डॉट कॉम’ के अनुसार दो जुलाई को आईटीसी वेलकम होटल का किराया 5699 रुपये प्रतिदिन है लेकिन 15 अक्टूबर को यह 71999 रुपये है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 28, 2023 07:49 PM2023-06-28T19:49:40+5:302023-06-28T19:50:59+5:30

ICC ODI World Cup 2023 India and Pakistan clash on October 15 hotel rent in Ahmedabad increased from 40000 to one lakh rupees see fare list | ICC ODI World Cup 2023: 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान में टक्कर, अहमदाबाद में होटल किराये बढ़कर 40000 से एक लाख रुपये तक, देखें किराया लिस्ट

file photo

googleNewsNext
Highlightsएक लक्जरी होटल में एक दिन का किराया पांच से आठ हजार रहता है।15 अक्टूबर के लिये बढ़कर 40000 से एक लाख रुपये तक हो गया है। रेनेसेंस अहमदाबाद होटल का अभी किराया आठ हजार रुपये प्रतिदिन है जो 15 अक्टूबर को 90679 रुपये दिख रहा है।

ICC ODI World Cup 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा भारत में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के मैच के दिन यहां होटलों के किराये अभी से आसमान छूने लगे हैं और कुछ होटलों ने तो दस गुना इजाफा कर दिया है ।

विभिन्न होटल बुकिंग वेबसाइट पर जो कीमतें दिखाई जा रही है, उसी से अनुमान लग जाता है कि 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान के मैच के लिये अभूतपूर्व मांग रहने वाली है। होटलों के कमरों के दाम करीब दस गुना बढ गए हैं और कुछ होटल तो उस दिन का एक लाख रुपया दाम मांग रहे हैं।

कई होटलों के कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। आम तौर पर एक लक्जरी होटल में एक दिन का किराया पांच से आठ हजार रहता है जो 15 अक्टूबर के लिये बढ़कर 40000 से एक लाख रुपये तक हो गया है। ‘बुकिंग डॉट कॉम’ के अनुसार दो जुलाई को आईटीसी वेलकम होटल का किराया 5699 रुपये प्रतिदिन है लेकिन 15 अक्टूबर को यह 71999 रुपये है।

रेनेसेंस अहमदाबाद होटल का अभी किराया आठ हजार रुपये प्रतिदिन है जो 15 अक्टूबर को 90679 रुपये दिख रहा है। इसी तरह एसजी हाइवे पर प्राइड प्लाजा होटल का किराया उस दिन के लिये 36180 रुपये है। साबरमती रिवरफ्रंट पर कामा होटल का आगामी रविवार को किराया 3000 रुपये है लेकिन 15 अक्टूबर को यह 27233 रुपये होगा।

आईटीसी नर्मदा, कोर्टयार्ड बाय मेरियट, हयात और ताज स्कायलाइन जैसे पांचसितारा होटलों में तो उस दिन के लिये कमरे ही उपलब्ध नहीं हैं। होटल्स और रेस्त्रां संघ गुजरात के प्रवक्ता अभिजीत देशमुख ने कहा ,‘अगर होटल मालिकों को लगता है कि किसी अवधि में मांग बहुत अधिक रहने वाली है तो वे कमाई की सोचेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि अधिक दाम पर भी बुकिंग फुल रहने वाली है। मांग कम होते ही दाम भी कम हो जायेंगे।’ 

विश्व कप के लिये स्टेडियम पर 20 से 25 करोड़ रुपये खर्च करेगा दिल्ली

अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के दौरान पांच मैचों की मेजबानी करने वाले अरूण जेटली स्टेडियम की मरम्मत और साज सज्जा पर 20 से 25 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इस साल की शुरूआत में दूसरे टेस्ट की मेजबानी करने वाले स्टेडियम में दर्शकों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण काफी आलोचना हुई थी ।

अप्रैल में बताया गया कि दिल्ली समेत पांच स्टेडियमों में काफी काम की जरूरत है । इनमें हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और मोहाली शामिल है । मोहाली में हालांकि विश्व कप का कोई मैच नहीं होना है । भारत में क्रिकेट की अपार लोकप्रियता के चलते बीसीसीआई प्रसारण अधिकारों से करोड़ों कमा रहा है लेकिन अधिकांश स्टेडियमों की हालत इतनी खराब है कि मूलभूत सुविधायें भी नहीं है ।

दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रजत मनचंदा ने कहा कि फोकस विश्व कप के दौरान दर्शकों का अनुभव यादगार बनाने पर होगा । उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पांच मैचों की मेजबानी दिये जाने के लिये हम बीसीसीआई को धन्यवाद देते हैं । हमें स्टेडियम का बुनियादी ढांचा बेहतर करना होगा ताकि दर्शकों का अनुभव यादगार रहे ।

इसमें दर्शकों की सीटें बदलना, नये वॉशरूम बनाना, पुताई और टिकट सॉफ्टवेयर में बदलाव शामिल है।’’ अरूण जेटली स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 35000 है और मनचंदा ने बताया कि डीडीसीए करीब 10000 सीटें बदलेगा । उन्होंने कहा ,‘‘ हम दर्शकों को साफ सुथरे वॉशरूम , सस्ती दर पर अच्छा खाना और पानी उपलब्ध करायेंगे । हाउसकीपिंग स्टाफ भी बढाया जायेगा ।

यह सारा काम 15 सितंबर तक पूरा किया जाना है ।’’ उन्होंने बताया कि आईसीसी और बीसीसीआई की टीम जुलाई के तीसरे सप्ताह में स्टेडियम का मुआयना करेगी । दिल्ली में सात अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर का मैच होना है । यहां भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को मैच होगा । बाकी मैच 14 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और छह नवंबर को होने हैं । 

Open in app