World Cup Final 2019: इंग्लैंड को ट्रॉफी के साथ मिला करोड़ों का इनाम, जानें किस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड

वनडे क्रिकेट के महाकुम्भ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया।

By सुमित राय | Published: July 15, 2019 05:38 AM2019-07-15T05:38:04+5:302019-07-15T05:38:04+5:30

ICC Cricket World Cup 2019 Final Prize Money: England get USD 4 million and New Zealand pocket USD 2 million | World Cup Final 2019: इंग्लैंड को ट्रॉफी के साथ मिला करोड़ों का इनाम, जानें किस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड

World Cup Final 2019: इंग्लैंड को ट्रॉफी के साथ मिला करोड़ों का इनाम

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप खिताब के अलावा करोड़ो रुपयों की इनामी राशि भी दी गई।वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को ट्रॉफी के अलावा 4 मिलियन डॉलर (27.42 करोड़ रुपये) का इनाम दिया गया।रनरअप रही न्यूजीलैंड टीम को 2 मिलियन डॉलर यानि 13.71 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई।

वनडे क्रिकेट के महाकुम्भ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया। लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया फाइनल मैच दो बार टाई हुआ और मैच का रिजल्ट सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विजेता की घोषणा की गई।

चैम्पियन बनने वाली इंग्लैंड टीम को सोने-चांदी से बनी 11 किलो की ट्रॉफी भी दी गई और उनकों खिताब के अलावा करोड़ो रुपयों की इनामी राशि मिली। वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को ट्रॉफी के अलावा 4 मिलियन डॉलर (27.42 करोड़ रुपये) का इनाम दिया गया। वहीं रनरअप रही न्यूजीलैंड टीम को 2 मिलियन डॉलर यानि 13.71 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई।

आईसीसी वर्ल्ड कप टीमों को दिया गया इनाम

स्टेजप्राइज मनी
वर्ल्ड कप विजेता4 मिलियन डॉलर यानि 27.42 करोड़ रुपये
वर्ल्ड कप रनरअप2 मिलियन डॉलर यानि 13.71 करोड़ रुपये
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों का इनाम8 लाख डॉलर यानि 5.48 करोड़ रुपये
ग्रुप स्टेज पर बाहर होने वाली टीमों का इनाम1 लाख डॉलर यानि 68.56 लाख रुपये
हर ग्रुप मैच जीतने पर40 हजार डॉलर यानि 27.42 लाख रुपये

विलियम्सन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। विलियम्सन ने 8 पारियोंं में 548 रन बनाए थे और अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। वहीं फाइनल मुकाबले में 85 रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

रोहित टॉप स्कोरर तो स्टार्क रहे नंबर एक गेंदबाज

वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा टॉप स्कोरर रहे और 9 पारियों में 648 रन बनाए। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर रहे, जिन्होंने 10 पारियों में 647 रन बनाए। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क नंबर एक गेंदबाज रहे, जिन्होंने कुल 27 विकेट हासिल किए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान रहे, जिन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए। वही विजेता टीम इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने भी 20 विकेट हासिल किए और तीसरे स्थान पर रहे।

 

अब तक ये टीमें जीत चुकी हैं वर्ल्ड कप खिताब

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का आईसीसी वर्ल्ड कप में दबदबा रहा है उसने सबसे ज्यादा पांच बार खिताब पर कब्जा किया है। ऑस्ट्रेलिया 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 का विजेता रहा है। वहीं भारत (1983 और 2011) और वेस्टइंडीज (1975 और 1979) की टीमें दो-दो बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनी हैं। इसके अलावा पाकिस्तान (1992) और श्रीलंका (1996) की टीमें एक-एक बार खिताब पर कब्जा कर चुकी हैं। अब आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का खिताब इंग्लैंड के नाम हो गया और खिताब विजेताओं में इंग्लैंड का भी नाम जुड़ गया।

Open in app