टी20 वर्ल्ड कप इस साल होगा या टलेगा? आईसीसी की बैठक में होने वाले फैसले से आईपीएल आयोजन की तस्वीर भी होगी साफ

T20 World Cup: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बुधवार को होने वाली बैठक में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर तस्वीर साफ होने की उम्मीद है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 10, 2020 09:35 AM2020-06-10T09:35:18+5:302020-06-10T09:35:18+5:30

ICC board meeting: Fate of T20 World Cup to be discussed, Important for IPL 2020 too | टी20 वर्ल्ड कप इस साल होगा या टलेगा? आईसीसी की बैठक में होने वाले फैसले से आईपीएल आयोजन की तस्वीर भी होगी साफ

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी की बैठक में किया जाना है टी20 वर्ल्ड कप 2020 के भविष्य पर फैसलाटी20 वर्ल्ड कप के टलने की सूरत में अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है आईपीएल का आयोजन

सभी की नजरें स्थगित की गई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बुधवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए होने वाली बैठक पर हैं क्योंकि माना जा रहा है कि इस मीटिंग में टी20 वर्ल्ड कप 2020 के भविष्य समेत कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर फैसला लिया जा सकता है।

कोरोना वायरस की वजह से इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर आशंका के बादल मंडरा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होना है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि का आयोजन में 'बहुत अधिक जोखिम' है।

ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होना है टी20 वर्ल्ड कप

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने अपने घरेलू गर्मियों के सीजन के कार्यक्रम का ऐलान किया था और उसने 16 टीमों वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह छोड़ी थी, जिसे इसका आयोजन के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। 

ऑस्ट्रेलियाई खेल मंत्री रिचर्ड कॉलबेक ने मंगलवार को स्पोर्टस्टार से कहा कि उनका देश टी20 वर्ल्ड कप को उसके कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने को लेकर आशान्वित है। 

टी20 वर्ल्ड कप टलने पर उस दौरान हो सकता है आईपीएल का आयोजन

वहीं बीसीसीआई के ट्रेजरर अरुण धूमल ने आईसीसी से टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जल्द फैसला करने को कहा है जिससे द्विपक्षीय सीरीज को लेकर असमंसज से बचा सके। अरुण धूमल ने रॉयटर्स से कहा, 'क्योंकि कोई भी योजना बनाने से पहले स्पष्टता की जरूरत है।'

बीसीसीआई ने साथ ही ये भी माना कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 तक टाले जाने की किसी भी चर्चा से अवगत नहीं है। इस बात की अटकलें जोरों पर हैं कि इस वर्ल्ड कप को अगले साल या 2022 तक टाला जा सकता है क्योंकि 2021 में भारत में भी टी20 वर्ल्ड का आयोजन होना है।

वहीं कोरोना वायरस की वजह से अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल 2020 को स्थगित करना पड़ा था और अब माना जा रहा है कि बीसीसीआई इसके आयोजन के लिए सितंबर-अक्टूबर विंडो की तलाश में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर टी20 वर्ल्ड कप टला तो बीसीसीआई के लिए इस दौरान आईपीएलके आयोजन का रास्ता साफ हो जाएगा। हालांकि धूमल ने कहा कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप स्थगित करने की सलाह नहीं देगा।

Open in app