IND vs AUS: इस भारतीय क्रिकेटर के फैन हुए ग्लेन मैक्सवेल, कहा, 'उनकी बैटिंग के समय टीवी से चिपका रहता हूं'

Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सेवल ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी बैटिंग से समय वह टीवी से चिपके रहते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 21, 2018 06:08 PM2018-12-21T18:08:51+5:302018-12-21T18:08:51+5:30

I have been glued to my TV every time he is come out to bat, says Glenn Maxwell on Rishabh Pant | IND vs AUS: इस भारतीय क्रिकेटर के फैन हुए ग्लेन मैक्सवेल, कहा, 'उनकी बैटिंग के समय टीवी से चिपका रहता हूं'

ग्लेन मैक्सवेल ने ऋषभ पंत की बैटिंग की तारीफ की है

googleNewsNext

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग के कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इस युवा विकेटकीपर भारतीय बल्लेबाज को अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सेवेल के रूप में एक नया फैन मिल गया है।

पंत की तारीफ करते हुए मैक्सवेल ने कहा है कि वह जब भी बैटिंग के लिए आते हैं तो वह अपनी टीवी से चिपके रहते हैं। 

मैक्सवेल ने कहा, 'वह एक बेहतरीन प्रतिभा हैं। जहां तक उनकी काबिलियल की बात है तो हमने अभी उसकी झलक भर देखी है। वह जब भी बैटिंग के लिए आते हैं तो मैं अपनी टीवी से चिपका रहता हूं...अगर वह लगातार रन बनाते रहते हैं, तो यो देखना काफी अच्छा होता है।'  

पंत ने अब तक भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेले हैं और 73.22 के स्ट्राइक रेट से उसमें 465 रन बनाए हैं। बैटिंग के लिए निचले क्रम में आकर उन्होंने 49 चौके और 15 छक्के जड़ चुके हैं। 

मैक्सवेल ने कहा, 'वह बेहद प्रतिभाशाली हैं...उन्होंने कुछ असाधारण पारियां खेली हैं। उन्होंने एक लाजवाब शतक जड़ा था, जिसमें उन्होंने थर्ड मैन में सीधे बल्ले से रिवर्स स्कूप शॉट से छक्का जड़ा था। मेरे ख्याल से वह जिमनास्ट रहे हैं, इसलिए वह बेहद लचीले हैं। वह गेंद को हिट करने के लिए अपने शरीर को विभिन्न दिशाओं में हिला सकते हैं।'

पर्थ टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत, एमएस धोनी, रिद्धिमान साहा और सैयद किरमानी को छोड़कर भारत-ऑस्ट्रेलिया की एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। 

इससे पहले ऐडिलेड टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत ने 11 कैच लेते हुए इतिहास रचा था और उन्होंने जैक रेसल और एबी डिविलियर्स के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उसी मैच में एक पारी के दौरान उन्होंने छह कैच लपकते हुए वह ऑस्ट्रेलिया में ये कमाल करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने थे। 

Open in app