गौतम गंभीर हुए आरसीबी के एक ट्वीट के फैन, कहा, 'मुझे आपसे हारने में नफरत थी, पर आपने मेरा दिल जीत लिया'

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के कोरोना के खिलाफ जंग में दिए गए योगदान के लिए आरसीबी ने उनकी जमकर तारीफ की है, जिसके बाद गंभीर ने शानदार अंदाज में कहा शुक्रिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 4, 2020 12:46 PM2020-04-04T12:46:13+5:302020-04-04T12:55:23+5:30

'I Hated losing to you guys but' Gautam Gambhir Thanks RCB for this reason | गौतम गंभीर हुए आरसीबी के एक ट्वीट के फैन, कहा, 'मुझे आपसे हारने में नफरत थी, पर आपने मेरा दिल जीत लिया'

गौतम गंभीर ने आरसीबी की तारीफ के लिए उसे अलग अंदाज में कहा शुक्रिया (Pic: Twitter/RCB)

googleNewsNext
Highlightsगौतम गंभीर ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पीएम केयर्स में दी अपनी दो साल की सैलरी दानगंभीर के इस योगदान की आईपीएल टीम आरसीबी ने की तारीफ, फैन हुए गौतम

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में सांसद के तौर पर अपनी दो साल की सैलरी दान की है। साथ ही उन्होंने अपने सासंद निधि से 1 करोड़ रुपये भी दिए हैं। 

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मुश्किल वक्त में गंभीर के इस योगदान की सराहना करते हुए एक शानदार संदेश शेयर किया जिसने गंभीर का दिल जीत लिया। गंभीर ने आईपीएल में कई बार आरसीबी के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी की थी।

आरसीबी के ट्वीट ने जीता गंभीर का दिल

आरसीबी ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए गंभीर के योगदान की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'चाहे टीम इंडिया हो या कोलकाता नाइट राइडर्स, ऐसे कोई वक्त नहीं था जब आप निडरता से ना खेले हों।' 

 

आरसीबी के इस ट्वीट ने गंभीर का दिल जीत लिया और उन्होंने लिखा, 'मुझे आरसीबी के खिलाफ हारने से नफरत थी, लेकिन इस स्वीकार्यता से आज आपने मेरा दिल जीत लिया है, शुक्रिया।' 

गंभीर ने आरसीबी के खिलाफ कई मैचों में कोलकाता की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में कोलकाता ने 2012 और 2014 में दो बार खिताब जीता। गंभीर 2018 में कोलकाता को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए लेकिन 6 मैचों में 84 रन ही बना सके।

गंभीर अब बीजेपी के सांसद हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उनका एनजीओ समाज के शोषितों के लिए काफी काम कर रहा है। साथ ही उनका एनजीओ पुलवामा हमले के कुछ शहीदों के परिजनों की भी सहायता कर रहा है।

Open in app