क्या 2019 का चुनाव लड़ेंगे राहुल द्रविड़? 'द वॉल' ने दिया ये जवाब

Rahul Dravid: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ ने राजनीति में आने और 2019 का चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया है

By भाषा | Published: September 21, 2018 05:16 PM2018-09-21T17:16:31+5:302018-09-21T17:16:31+5:30

I Dont have any interest in politics, will not contest 2019 elections, says Rahul Dravid | क्या 2019 का चुनाव लड़ेंगे राहुल द्रविड़? 'द वॉल' ने दिया ये जवाब

राहुल द्रविड़

googleNewsNext

नई दिल्ली, 21 सितंबर: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि उनकी राजनीति में दिलचस्पी नहीं है उनका 2019 में होने वाले आम चुनावों में उतरने का कोई इरादा नहीं है। 

यह पूर्व भारतीय कप्तान भी तब अपनी हंसी नहीं रोक पाया जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी पार्टी ने अगले साल होने वाले चुनावों में उम्मीद्वार बनने के लिए उनसे संपर्क किया है।

द्रविड़ ने हंसते हुए कहा, 'किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और मेरी इसमें दिलचस्पी भी नहीं है। असल में मेरी राजनीति में ही कोई दिलचस्पी नहीं है।' 

पूर्व में कई भारतीय क्रिकेटर राजनीति में उतरते रहें हैं लेकिन एक जमाने में 'फैब फाइव' के नाम से मशहूर रहे सचिन तेंदुलकर, द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ने तमाम अटकलबाजियों के बावजूद खुद को राजनीति से दूर रखा। गांगुली हालांकि क्रिकेट प्रशासन में प्रवेश कर चुके हैं और वर्तमान में बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। 

वहीं राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोचिंग में अपना करियर बनाया है और वह पिछले दो सालों से भारत-ए और भारतीय अंडर-19 टीम के कोच हैं।

Open in app