भारत ने टेस्ट इतिहास में वेस्टइंडीज को पहली बार 10 विकेट से हराया, मैच में बने ये 10 दिलचस्प रिकॉर्ड

भारत की जीत में अहम भूमिका तेज गेंदबाज उमेश यादव की रही जिन्होंने कुल 10 विकेट इस मैच में झटके।

By विनीत कुमार | Published: October 14, 2018 06:50 PM2018-10-14T18:50:26+5:302018-10-14T18:50:26+5:30

hyderabad test india first 10 wicket win over west indies interesting facts and records | भारत ने टेस्ट इतिहास में वेस्टइंडीज को पहली बार 10 विकेट से हराया, मैच में बने ये 10 दिलचस्प रिकॉर्ड

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर: भारत ने हैदराबाद टेस्ट के तीसरे ही दिन वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर 2 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। भारत की जीत में अहम भूमिका तेज गेंदबाज उमेश यादव की रही जिन्होंने कुल 10 विकेट इस मैच में झटके। वह 'मैन ऑफ द मैच' रहे। साथ ही बैटिंग में भी पृथ्वी शॉ (70), अजिंक्य रहाणे (80) और ऋषभ पंत (92) ने दमदार खेल दिखाते हुए भारत की जीत का आधार तैयार किया।

इस मैच में जहां उमेश 10 विकेट झटकते हुए भारत की जमीन पर किसी टेस्ट में इतने विकेट लेने वाले केवल तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने वहीं टेस्ट इतिहास में ये केवल 8वां मैच था जिसे भारत ने 10 विकेट से जीता। आइए, नजर डालते हैं इस मैच में बने दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर...

1. भारत की 8वीं बार 10 विकेट से जीत: टेस्ट इतिहास में यह 8वां मौका है जब भारत ने को टेस्ट मैच 10 विकेट से जीता है। भारत ने पहली बार 1952 में मुंबई में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट की जीत हासिल की थी। जबकि आखिरी बार ये कारनामा टीम इंडिया ने 2010 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। इन 8 मौकों पर 5 बार टीम इंडिया ने 10 विकेट की जीत भारतीय जमीन पर हासिल की है। इसके अलावा हैमिल्टन, मीरपुर और हरारे वो विदेश जमीन हैं जहां भारत ने 10 विकेट से टेस्ट मैच जीता है।

2. लगातार 10वीं बार भारत में टेस्ट सीरीज पर कब्जा: साल-2012-13 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 4-0 की जीत के बाद ये लगातार 10वीं बार है जब भारत ने अपनी जमीन पर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया है। इसमें दो बार ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को और एक-एक बार दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत शामिल है।

3. पहली बार हुआ ये कमाल: वेस्टइंडीज के खिलाफ यह पहली बार है जब भारत ने किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की है।

4. पृथ्वी शॉ छा गये: 18 साल के पृथ्वी भारत के लिए किसी टेस्ट मैच में विनिंग रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गये हैं। भारत को हैदराबाद टेस्ट में जब जीत के लिए एक रन की जरूरत थी तब पृथ्वी ने चौका लगाकर ये जीत दिलाई।

5. घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीत: भारत ने इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने ये कारनामा 1994-95 से 2000/01 के बीच और फिर 2004 से 2008-09 के बीच किया था।

6. वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 21वीं जीत: भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में ये लगातार 21वीं जीत रही। किसी एक ही देश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट जीत इंग्लैंड के नाम है जिसने 1930 से 1975 के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 मैच जीते। वहीं, इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ भी 1961 से 82 के बीच 30 टेस्ट लगातार जीते।

7. डेब्यू के साथ मैन ऑफ द सीरीज: पृथ्वी शॉ दुनिया के 10वें और भारत के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गये जिन्होंने डेब्यू सीरीज में ही मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता।

8. वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल का रिकॉर्ड: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011, 2013 और अब 2018, ये लगातार तीन ऐसे मौके हैं जब किसी डेब्यू खिलाड़ी ने 'मैन ऑफ द सीरीज' जीता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में अश्विन, 2013 में रोहित शर्मा अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बने थे।

9. लगातार 7वीं टेस्ट सीरीज जीत: भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 के बाद से घर में लगातार 7वीं टेस्ट सीरीज जीत है।

10. उमेश यादव का धमाल:  उमेश यादव भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बन गये हैं जिन्होंने भारत में खेले गये किसी टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट झटके हैं। भारतीय तेज गेंदबाज की ओर से भारत की जमीन पर 10 विकेट झटकने का ये कारनामा 19 साल बाद हुआ है। उमेश से पहले भारत में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट झटकने का कारनामा बतौर तेज गेंदबाज भारत की ओर से केवल कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ही कर सके हैं। कपिल ने यह कारनामा दो बार 1980 और 1993 में किया है। वहीं, श्रीनाथ ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 विकेट झटके थे।

Open in app