ICC Cricket World Cup History: विश्व कप में अब तक 20 टीमें ले चुकीं हिस्सा, 4 ने नहीं जीता एक भी मैच

ICC Cricket World Cup History: ऑस्ट्रेलिया अब तक पांच बार इस खिताब को अपने नाम कर चुका है। ये टीम विश्व कप में मैच जीतने के मामले में नंबर-1 है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 15, 2019 07:22 AM2019-05-15T07:22:57+5:302019-05-15T07:22:57+5:30

History of ICC cricket world Cup list of world cup Winners since 1975, Facts, trophy, | ICC Cricket World Cup History: विश्व कप में अब तक 20 टीमें ले चुकीं हिस्सा, 4 ने नहीं जीता एक भी मैच

ICC Cricket World Cup History: विश्व कप में अब तक 20 टीमें ले चुकीं हिस्सा, 4 ने नहीं जीता एक भी मैच

googleNewsNext
Highlightsसाल 1975 में खेला गया था क्रिकेट इतिहास का पहला विश्व कप।11 सीजन में अब तक 20 टीमें ले चुकीं हिस्सा।ऑस्ट्रेलिया ने जीते सर्वाधिक विश्व कप मैच।

विश्व कप-2019 की शुरुआत 30 मई को होने जा रही है। इस बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाना है। इसमें भाग लेने वाली 10 टीमों ने टूर्नामेंट के लिए अपनी कमर कस ली है। इन टीमों में से 5 ऐसी हैं, जो पहले भी चैंपियन बन चुकी हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका का नाम शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया ने जीते सर्वाधिक मैच: ऑस्ट्रेलिया अब तक पांच बार इस खिताब को अपने नाम कर चुका है। ये टीम विश्व कप में मैच जीतने के मामले में नंबर-1 है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक वर्ल्ड कप में 84 मुकाबले खेले, जिनमें से 62 में जीत दर्ज की। वहीं 20 मुकाबलों में हार, 1 में टाई, जबकि 1 बेनतीजा रहा।

चार टीमें अब तक जीत को रहीं तरस: क्या आप जानते हैं कि अब तक विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले चुकी हैं, जिनमें से चार को एक मैच में भी जीत नसीब नहीं हो सकी है। इनमें बरमूडा, ईस्ट अफ्रीका, नामीबिया और स्कॉटलैंड का नाम शामिल है।

विश्व कप में अब तक:

टीमसत्रमैचजीतहारटाईNR%
अफगानिस्तान2015-20156150016.66
ऑस्ट्रेलिया1975-20158462201175.30
बांग्लादेश1999-20153211200135.48
बरमूडा2007-2007303000.00
कनाडा1979-2011182160011.11
ईस्ट अफ्रीका1975-1975303000.00
इंग्लैंड1975-20157241291158.45
भारत1975-20157546271162.83
आयरलैंड2007-2015217131035.71
केन्या1996-2011296220121.42
नामीबिया2003-2003606000.00
नीदरलैंड्स1996-2011202180010.00
न्यूजीलैंड्स1975-20157948300161.53
पाकिस्तान1975-20157140290257.97
स्कॉटलैंड1999-201514014000.00
साउथ अफ्रीका1992-20155535182065.45
श्रीलंका1975-20157335351250.00
यूएई1996-201511110009.09
वेस्टइंडीज1975-20157141290158.57
जिम्बाब्वे1983-20155711421321.29
Open in app