हर्शल गिब्स ने चुनी अपनी साउथ अफ्रीका इलेवन, इस कम चर्चित गेंदबाज को जगह देकर चौंकाया

Herschelle Gibbs: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने अपनी दक्षिण अफ्रीका इलेवन चुनी है और एक बेहद कम चर्चित गेंदबाज को जगह देकर चौंकाया है, जानिए कौन है वह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 3, 2020 03:27 PM2020-05-03T15:27:55+5:302020-05-03T15:27:55+5:30

Herschelle Gibbs picks his all-time South Africa XI, surprises with Brett Schultz inclusion | हर्शल गिब्स ने चुनी अपनी साउथ अफ्रीका इलेवन, इस कम चर्चित गेंदबाज को जगह देकर चौंकाया

हर्शल गिब्स ने अपनी साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन में ब्रेट शाल्ट्ज को जगह देकर चौंकाया

googleNewsNext
Highlightsहर्शल गिब्स ने अपनी साउथ अफ्रीका इलेवन में कर्स्टन और ग्रीम स्मिथ को चुना ओपनरगिब्स ने अपनी टीम में गेंदबाजों के रूप में स्टेन, डोनाल्ड, पोलाक और शाल्ट्ज को किया शामिल

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने अपनी सर्वकालिक दक्षिण अफ्रीका इलेवन चुनी है। उन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों के लिए एक ही टीम चुनी है। गिब्स की इस टीम में एक भी स्पिनर को जगह नहीं मिल सकी है जबकि उन्होंने 1992 से 1997 तक 9 टेस्ट और एक वनडे खेलने वाले ब्रेट शाल्ट्ज को जगह देखकर चौंकाया, जिनका करियर चोटों से भरा रहा।

आईएनएएस की रिपोर्ट के मुताबिक, गिब्स ने अपनी इस साउथ अफ्रीका इलेवन में ग्रीम स्मिथ और गैरी कर्स्टन को दो ओपनरों के तौर पर चुना है। इसके बाद उन्होंने हाशिम अमला, जैक कैलिस और डेरिल कलिनन और एबी डिविलियर्स को जगह दी है। मार्क बाउचर को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। 

गिब्स ने अपनी साउथ अफ्रीका XI में कम चर्चित खिलाड़ी को जगह देकर चौंकाया

वहीं गिब्स की इस इलेवन में गेंदबाजी का भार चार तेज गेंदबाजों शॉन पोलाक, डेल स्टेन, एलन डोनाल्ड और ब्रेट शाल्ट्ज के कंधों पर डाला गया है।

अपनी साउथ अफ्रीका इलेवन का खुलासा करते हुए गिब्स ने ट्विटर पर लिखा, 'टीम टेस्ट और वनडे दोनों के लिए है। इस टीम में कम चर्चित शाल्ट्ज को जगह देने के बारे में गिब्स ने लिखा, सभी दाएं हाथ के गेंदबाजों को ही नहीं चुन सकता। कोई विविधता नहीं, इसलिए आपको शाल्ट्ज की जरूरत है जो हर परिस्थिति में विध्वंसक थे।'

अपने देश के लिए 1996 से 2010 के बीच 90 टेस्ट, 248 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने गिब्स ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे का रिकॉर्ड 434 रन लक्ष्य हासिल करने के दौरान 173 रन की पारी खेलने वाले अपने बैट की नीलामी का फैसला दिया। गिब्स की पारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने उस मैच में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए जीत हासिल की थी।

हर्शल गिब्स की सर्वश्रेष्ठ साउथ अफ्रीका टेस्ट और वनडे इलेवन: ग्रीम स्मिथ, गैरी कर्स्टन, हाशिम अमला, जैक कैलिस, डेरिल कुलिनन, एबी डिविलियर्स, मार्क बाउचर, शॉन पोलक, डेल स्टेन, एलन डोनाल्ड, ब्रेट शाल्ट्ज।

Open in app