फेडरर से मुलाकात पर विराट कोहली का खुलासा, 'जब फेडरर ने कहा कि मैं उन्हें याद हूं, तो हैरान रह गया था'

Virat Kohli Recalls Meeting Roger Federer: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह रोजर फेडरर द्वारा खुद को याद रखे जाने को लेकर हैरान रह गए थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 27, 2019 11:21 AM2019-01-27T11:21:10+5:302019-01-27T11:21:10+5:30

He remembered me was like wow, Virat Kohli Recalls Meeting Roger Federer At Australian Open | फेडरर से मुलाकात पर विराट कोहली का खुलासा, 'जब फेडरर ने कहा कि मैं उन्हें याद हूं, तो हैरान रह गया था'

कोहली ने फेडरर के साथ हुई मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का किया खुलासा

googleNewsNext

विराट कोहली के लिए साल 2019 की शुरुआत शानदार रही है। भारत ने उनकी कप्तानी में न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है बल्कि पहली बार वनडे सीरीज जीतने में भी कामयाबी हासिल की। कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से मुलाकात करते हुए अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे का यादगार समापन किया।

अब कोहली ने खुलासा किया है कि फेडरर के साथ हुई मुलाकात के दौरान इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत हुई थी। कोहली ने  bcci.tv को दिए इंटरव्यू को फेडरर के साथ हुई मुलाकात 'खूबसूरत समय' करार दिया।

कोहली ने किया फेडरर के साथ हुई बातचीत का खुलासा

कोहली ने कहा, 'अच्छा..शानदार, मैं उनसे (फेडरर) पहले भी एक-दो बार मिल चुका था। उन्होंने मुझसे कहा कि वह मुझसे कुछ साल पहले सिडनी में मिले थे। ये बात कि उन्होंने मुझे याद रखा, शानदार थी। उन्होंने मुझसे कहा कि वह मुझसे कुछ साल पहले सिडनी में एक प्रदर्शनी मैच खेलने के दौरान मिले थे।' 

कोहली ने कहा, 'मेरे लिए, मेरा मतलब है...मैं उस अहसास को बयां नहीं कर सकता। मैंने उन्हें बचपन से खेलते देखा है, वह महान खिलाड़ी हैं, न सिर्फ एक महान टेनिस खिलाड़ी, एक महान इंसान।'

कोहली ने कहा, 'उन्होंने मुझसे सवाल पूछना जारी रखा...मैं हैरान था कि वह मुझसे सवाल पूछ रहे हैं। मैंने उनसे मानसिकता के बारे में बात की, वह कैसे तैयारी करते हैं, वह अपने खेल के बारे में क्या सोचते हैं।'

भारतीय कप्तान ने फेडरर से हुई मुलाकात के बारे में कहा, 'और ये बहुत खूबसूरत था, खूबसूरत समय था।'

ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत के बाद भारत ने कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को दूसरा वनडे 90 रन से जीतते हुए न्यूजीलैंड में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। 

कोहली अब 28 जनवरी को खेले जाने वाले तीसरे वनडे में नजर आएंगे, तब भारतीय टीम के पास इस मैच को जीतते हुए वनडे सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा।

Open in app