टी20 वर्ल्ड कप के लिए सौरव गांगुली के पास है खास प्लान, कोहली और कोच रवि शास्त्री से करेंगे चर्चा

सौरव गांगुली ने कहा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैंने कुछ सोचा है जिसे मैं विराट, रवि और प्रबंधन से साझा करूंगा।

By भाषा | Published: December 6, 2019 10:11 AM2019-12-06T10:11:51+5:302019-12-06T10:11:51+5:30

Have some thoughts for T20 World Cup, will discuss with Virat and Ravi, says Sourav Ganguly | टी20 वर्ल्ड कप के लिए सौरव गांगुली के पास है खास प्लान, कोहली और कोच रवि शास्त्री से करेंगे चर्चा

गांगुली ने कहा टी20 विश्व कप के लिए कुछ सोचा है, जिसके बारे में कोहली-शास्त्री से चर्चा करेंगे।

googleNewsNext
Highlightsगांगुली ने कहा कि टी20 विश्व कप के लिए जाने वाली भारतीय टीम के संबंध में ‘कुछ सोचा’ है।जिसके बारे में गांगुली जल्द ही कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से चर्चा करेंगे।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि अगले साल आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए जाने वाली भारतीय टीम के संबंध में उन्होंने ‘कुछ सोचा’ है जिसके बारे में वह जल्द ही कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से चर्चा करेंगे। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में शुक्रवार से तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी।

गांगुली ने शर्मिष्ठा गुपटू की किताब का विमोचन करने के बाद कहा, ‘‘अगर हम टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा अच्छी तरह कर रहे हैं तो हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भी वही चीजें करनी होगी। मैंने कुछ सोचा है जिसे मैं विराट, रवि और प्रबंधन से साझा करूंगा। हमने कई ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि विश्व कप तक हम पूरी तरह से तैयार होंगे।’’

टी20 विश्व कप अगले साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। टेस्ट रैंकिंग में भारत के शीर्ष पर पहुंचने के बारे में बात करते हुए गांगुली ने टीम की प्रशंसा की और कहा कि इसमें विदेशों में लगातार जीत दर्ज करने की काबिलियत है।

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘यही अंतिम लक्ष्य है। हमने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में अच्छा किया है। हमारे पास न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये अच्छी टीम है। यही हमारा लक्ष्य है कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बन जाएं।’’

Open in app