'प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब सभी मैच जीतने होंगे'

बटलर ने कहा कि टीम पिछले कुछ मैचों से बेहतर खेल रही है जिसे पिछले तीनों मुकाबलों को जीतना चाहिये था लेकिन उसे सिर्फ एक में सफलता मिली...

By भाषा | Published: October 21, 2020 10:29 PM2020-10-21T22:29:06+5:302020-10-21T22:29:06+5:30

Have not scored as many runs as I would've liked, says Jos Buttler | 'प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब सभी मैच जीतने होंगे'

'प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब सभी मैच जीतने होंगे'

googleNewsNext

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 48 गेंद में 70 रन की नाबाद पारी खेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने बुधवार को यहां कहा कि टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बने रहने के लिए बाकी बचे सभी मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

बटलर ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हम पिछले कुछ मैचों से अच्छा खेल रहे है। पिछले तीन मैचों में हमारे पास सभी में जीत दर्ज करने का मौका था लेकिन हम सिर्फ एक में ऐसा कर सके। ऐसे में हमें बाकी बचे चारों मैचों को जीतना होगा। प्लेऑफ में पहुंचने का मौका बनाने के लिए हमें बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे।’’

उन्होंने इस बात को भी माना कि लीग तालिका में शीर्ष पर काबिज चार टीम और नीचे की चार टीमों के प्रदर्शन में काफी अंतर है। इंग्लैंड के इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा, ‘‘जाहिर है शीर्ष की चार टीमों और हमारे प्रदर्शन में काफी अंतर है। हमें अंकड़ों के बारे में पता है, हम अगले मैच में अच्छा करने की उम्मीद के साथ जाएंगे और सनराइजर्स के खिलाफ जीत दर्ज करेंगे।’’

अपनी बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मैं ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहा था लेकिन उस तरह का बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पा रहा था जिससे टीम को जीत दिला सकूं।’’ उन्हें इस बात की खुश है कि चेन्नई के खिलाफ जीत से टीम लय हासिल करने पर सफल रही।

Open in app