वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या होंगे टीम इंडिया का तुरूप का इक्का, पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने की भविष्यवाणी

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के पास विश्व कप में भाग ले रही दस टीमों में से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है जिससे वह खिताब की प्रबल दावेदार बन जाती है।

By भाषा | Published: May 20, 2019 10:40 AM2019-05-20T10:40:05+5:302019-05-20T10:40:05+5:30

Hardik Pandya is the X-factor, says Lalchand Rajput | वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या होंगे टीम इंडिया का तुरूप का इक्का, पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने की भविष्यवाणी

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के साथ विश्व कप में उतरेगा भारत: राजपूत

googleNewsNext
Highlightsराजपूत ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है और हमारी टीम बेहद संतुलित है।राजपूत ने कहा, ‘‘हार्दिक पंड्या भारतीय टीम में तुरूप का इक्का है।

मुंबई, 20 मई। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के पास विश्व कप में भाग ले रही दस टीमों में से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है जिससे वह खिताब की प्रबल दावेदार बन जाती है।

राजपूत ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है और हमारी टीम बेहद संतुलित है। हमारे पास बहुत अच्छे आलराउंडर हैं और अगर हम अन्य टीमों पर गौर करें तो भारतीय टीम इस मामले में अव्वल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘..... और अगर दिन हमारी टीम के अनुकूल रहा तो उसे हराना बेहद मुश्किल होगा। हार्दिक (पंड्या) टीम में तुरूप का इक्का है। कुल मिलाकर मुझे लगता है कि हमारी बहुत अच्छी संभावना है और मुझे लगता है कि हमें शीर्ष चार में होना चाहिए।’’

बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा, जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को साउथम्पटन में करेगा।

Open in app