युवा हैदर अली पाकिस्तान के लिए टी20 डेब्यू में अर्धशतक ठोककर छाए, दिग्गजों ने बताया 'भविष्य का स्टार'

Haider Ali: 19 वर्षीय हैदर अली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान पाकिस्तान के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए 33 गेंदों में खेली 54 रन की शानदार पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 2, 2020 10:58 AM2020-09-02T10:58:26+5:302020-09-02T10:58:26+5:30

Haider Ali praised for scoring half-century on T20 debut for Pakistan vs England | युवा हैदर अली पाकिस्तान के लिए टी20 डेब्यू में अर्धशतक ठोककर छाए, दिग्गजों ने बताया 'भविष्य का स्टार'

हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए अपने टी20 डेब्यू में जड़ा अर्धशतक (ICC)

googleNewsNext
Highlightsहैदर अली ने पाकिस्तान के लिए टी20 डेब्यू करते हुए 33 गेंदों में ठोके 54 रनहैदर अली, मोहम्मद हफीज के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से दी मात

19 वर्षीय हैदर अली ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए शानदार अंदाज में अपना टी20 डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में अली ने 33 गेंदों में 54 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और इंग्लैंड पर पाकिस्तान की 5 रन से रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई। 

उन्होंने 86 रन की शानदार पारी खेलने वाले अनुभवी मोहम्मद हफीज के साथ तीसर विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, जो निर्णायक साबित हुई।

हैदर अली पाकिस्तान के लिए टी20 डेब्यू में अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

टी20 डेब्यू में हाफ सेंचुरी ठोक छाए हैदर अली, दिग्गजों ने की तारीफ

पाकिस्तान के लिए अपने डेब्यू टी20 मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले युवा हैदर अली की जमकर तारीफ हो रही है। कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने हैदर की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का स्टार बताया है।

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अली की तारीफ करते हुए कहा, 'और हैदर अली ने क्या डेब्यू किया!!
ठोस, आत्मविश्वास और स्वच्छ स्ट्रोक। शानदार अंदाज। उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना बेहतरीन था।'

वहीं पाकिस्तानी बैटिंग कोच यूनिस खान ने कहा, 'हैदर अली में इच्छाशक्ति और कौशल है जो उन्हें उच्चतम स्तर पर सफल होने में मदद कर सकता है-एक ऐसा खिलाड़ी जो हमेशा सीखने के लिए तैयार रहता है। माशा अल्लाह, आगे एक चमकदार भविष्य के साथ एक महान शुरुआत।'


 
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डेविड लॉयड ने हैदर अली को 'भविष्य का स्टार' बताया।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी हैदर अली के खेल से प्रभावित नजर आए और उन्हें 'गंभीर खिलाड़ी' करार दिया।
 

Open in app