GT VS RR IPL 2023: ईमानदारी से कहूं तो पावरप्ले के बाद इस नतीजे के बारे में सोचा नहीं था, कप्तान पंड्या ने कहा-खिलाड़ियों को सबक सीखना चाहिए

GT VS RR IPL 2023: कप्तान संजू सैमसन (60) और शिमरोन हेटमायर (नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 17, 2023 02:19 PM2023-04-17T14:19:11+5:302023-04-17T14:20:27+5:30

GT VS RR IPL 2023 Captain Hardik Pandya said players should learn a lesson To be honest I didn't think about this result after the powerplay | GT VS RR IPL 2023: ईमानदारी से कहूं तो पावरप्ले के बाद इस नतीजे के बारे में सोचा नहीं था, कप्तान पंड्या ने कहा-खिलाड़ियों को सबक सीखना चाहिए

राजस्थान की यह पांच मैचों में चौथी जीत है और टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी। गुजरात इतने ही मैचों में तीन जीत से तीसरे स्थान पर है। 

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान ने गुजरात को सात विकेट पर 177 रन पर रोका। 19.2 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्थान की गुजरात के खिलाफ चार मैचों में यह पहली जीत है।

GT VS RR IPL 2023: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट की शिकस्त मिलने के बाद कहा कि पावरप्ले के बाद उन्हें इस नतीजे की उम्मीद नहीं थी।

जीत के लिए 178 रन का पीछा करते हुए राजस्थान ने शुरुआती तीन ओवर में चार रन पर दो विकेट गंवा दिये थे और पावरप्ले (शुरुआती छह ओवर) के बाद टीम का स्कोर महज 26 रन था। कप्तान संजू सैमसन (32 गेंद में 60 रन) और शिमरोन हेटमायर (26 गेंद में नाबाद 56) ने हालांकि तेज तर्रार पारी खेल चार गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।

मैच के बाद पंड्या ने प्रसारकों से कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो पावरप्ले के बाद इस नतीजे के बारे में सोचा नहीं था। इस खेल की यही खासियत है। खेल समाप्त होने से पहले कभी पूरा नहीं होता। टीम के खिलाड़ियों को यह सबक सीखना चाहिए।’’

मैच में हरफनमौला प्रदर्शन (19 गेंद में 28 रन और चार ओवर में 24 रन पर एक विकेट) करने वाले पंड्या ने कहा कि उनकी टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ और रन बनाने चाहिए थे। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने कुछ रन कम बनाये। मेरे आउट होने के बाद उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हमें थोड़ा और प्रयास कर 200 के करीब रन बनाने चाहिए थे।

हम इस लक्ष्य का बचाव भी अच्छे से कर रहे थे लेकिन मुझे लगा की हमने 10 रन कम बनाये।’’ मैन ऑफ द मैच शिमरोन हेटमायर चार मैचों में गुजरात के खिलाफ पहली जीत दर्ज कर के खुश थे। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पास अभी कुछ बयां करने के लिए शब्द नहीं है। पिछले सत्र में उन्होंने हमें तीन बार हराया था तो यह जीत बदले की तरह है। मैं अभ्यास सत्र के दौरान ऐसी स्थिति को दिमाग में रखता हूं।

हमें विश्वास था की हम आखिरी के आठ ओवर में 100 रन के करीब के लक्ष्य को हासिल कर सकते है।’’ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात को 177 रन पर रोकने पर अपने गेंदबाजों की तारीफ की। सैमसन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों को बार बार बदलना बहुत जरूरी था। वे हमारे स्पिनरों के खिलाड़ी तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने कुछ अच्छे प्रहार किये लेकिन मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है कि उन्होंने गुजरात की पारी  को 170 के करीब स्कोर तक सीमित कर दिया।’’ सैमसन ने कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी की शुरुआत में नयी गेंद से उन्होंने शानदार स्विंग गेंदबाजी की। और हमें उनका सम्मान करना था। ’’ हेटमायर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ उसे आसान परिस्थितियां पसंद नहीं हैं, हम उसे ऐसी परिस्थितियों में डालना पसंद करते हैं क्योंकि वह आमतौर पर ऐसी स्थितियों से हमें मैच जिताता रहता है।’’

Open in app