गंभीर ने की इस स्टार ऑलराउंडर की तारीफ, कहा, 'अगर वह ज्यादा खेलते तो केकेआर जीतता और खिताब'

Gautam Gambhir: कोलकाता को दो आईपीएल खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर की तारीफ करते हुए कहा कि अगर वह ज्यादा मैच खेलते तो केकेआर और खिताब जीतता

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 18, 2020 02:38 PM2020-04-18T14:38:55+5:302020-04-18T14:39:59+5:30

Gautam Gambhir praises Andre Russell, says KKR would have won more IPL titles had he played more | गंभीर ने की इस स्टार ऑलराउंडर की तारीफ, कहा, 'अगर वह ज्यादा खेलते तो केकेआर जीतता और खिताब'

आंद्रे रसेल ने आईपीएल में अपनी तूफानी बैटिंग से सबको प्रभावित किया (IPL)

googleNewsNext
Highlightsकोलकाता नाइटराइडर्स ने गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में जीता था खिताबआंद्रे रसेल ने 64 आईपीएल मैचों में 1400 रन बनाने के साथ ही 55 विकेट लिए हैं

कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का मानना है कि उनकी टीम आईपीएल के और ज्यादा खिताब जीतती अगर वेस्टइंडीज के आक्रामक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल कोलकाता के लिए और ज्यादा खेलते। 

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के 'क्रिकेट कनेक्टेड' शो में कहा, 'सोचिए रसेल को केकेआर ने 50 लाख रुपये में खरीदा जबकि पवन नेगी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8 करोड़ में खरीदा। काश कि वह (रसेल) हमारे लिए सातों साल खेलता जब मैं खेल रहा था, तो हम निश्चित तौर पर एक या दो खिताब और जीतते।'

केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में दो बार जीता खिताब

गंभीर की कप्तानी में केकआर 2012 में फाइनल में चेन्नई सुपरिंग्स को हराकर पहली बार चैंपियन बना। इसके बाद उसने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर दूसरी बार खिताब जीता।

आंद्रे रसेल ने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। लेकिन चोटों की वजह से वह पहले दो संस्करणों में बेहद कम मैच खेल पाए।

2014 में केकेआर से जुड़े थे आंद्रे रसेल

2014 से पहले उन्हें केकेआर ने खरीद लिया, लेकिन उस सीजन में वह कुछ ही मैच खेल पाए। लेकिन 2015 में रसेल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 192 के स्ट्राइक रेट से 326 रन ठोक दिए और साथ ही 14 विकेट भी झटके।

2016 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 विकेट झटकने के साथ ही 188 रन भी बनाए। केकेआर दोनों ही सीजनों में प्लेऑफ तक तो पहुंचा लेकिन फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा।

एक साल के बैन के बाद वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने 2018 सीजन में 300 रन बनाने के साथ ही 13 विकेट झटके। रसेल ने 2019 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 510 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी लिए।

अब तक रसेल ने 64 आईपीएल मैच खेले हैं और उनमें 1400 रन बनाने के साथ ही 55 विकेट भी लिए हैं।

Open in app