गंभीर ने बताया वनडे में सचिन और कोहली में से कौन है बेहतर बल्लेबाज, वजह का भी किया खुलासा

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन बेहतर बल्लेबाज है, इस सवाल का जवाब दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 21, 2020 02:33 PM2020-05-21T14:33:07+5:302020-05-21T14:39:49+5:30

Gautam Gambhir picks Sachin Tendulkar over Virat Kohli in ODIs, Tells the reason | गंभीर ने बताया वनडे में सचिन और कोहली में से कौन है बेहतर बल्लेबाज, वजह का भी किया खुलासा

गंभीर ने कहा कि वनडे में सचिन तेंदुलकर विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं (Lokmat Collage)

googleNewsNext
Highlightsगंभीर ने वनडे में सचिन तेंदुलकर को चुना विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाजगंभीर ने कहा कि सचिन के जमाने में बल्लेबाजों के लिए नियम आज की तुलना में थे कहीं मुश्किल

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली में से वनडे में कौन बेहतर के सवाल का जवाब दिया है। गंभीर ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन को वनडे में कोहली से बेहतर बताया है। 

सचिन 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जबकि कोहली अब तक 43 वनडे और 27 शतक सहित कुल 70 इंटरनेशनल शतक ठोकते हुए सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे प्रबल दावेदारों में शामिल हैं।

गंभीर ने बताया वनडे में सचिन और कोहली में से कौन है बेहतर बल्लेबाज

हालांकि स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में इन दो महान बल्लेबाजों में से एक को चुनने के सवाल पर गंभीर ने सचिन को चुना और कहा, 'सचिन तेंदुलकर, क्योंकि वह तब खेले जब एक सफेद गेंद और सर्कल के अंदर चार फील्डर होते थे, अब पांच फील्डर होते हैं, मेरे लिए ये सचिन तेंदुलकर होंगे। ये मुश्किल है क्योंकि विराट कोहली ने भी बहुत शानदार किया है लेकिन मुझे लगता है नियम भी बदल गए हैं, जिसने नए बल्लेबाजों को काफी मदद की है।'

गंभीर ने आगे कहा कि तेंदुलकर के य़ुग की तुलना में आधुनिक समय का क्रिकेट बल्लेबाजों के लिए आसान हो गया है। उन्होंने कहा, “नई पीढ़ी के लिए, दो नई गेंदों के साथ, कोई रिवर्स स्विंग नहीं, उंगली के स्पिनरों के लिए कुछ भी नहीं, 50 ओवर के लिए पांच फील्डर सर्कल के अंदर, शायद इससे बल्लेबाजी बहुत आसान हो जाती है।'

उन्होंने कहा, 'देखिए सचिन तेंदुलकर ने किस तरह से खेला है, उस समय 230 से 240 तक के स्कोर को जीतने वाला स्कोर माना जाता था। शायद मैं सचिन तेंदुलकर के साथ जाऊंगा, अगर हम वनडे क्रिकेट प्रारूप में लंबे समय तक खेलने और प्रवाह को देखते हैं।'

सचिन ने अपने 463 वनडे मैचों में 49 शतकों और 96 अर्धशतकों की मदद से 18426 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने अब तक 248 वनडे में 43 शतक और 58 अर्धशतकों की मदद से अब तक 11867 रन बनाए हैं।

Open in app