Gary Ballance 2023: दो देश के लिए शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी, 23 टेस्ट और 1498 रन, बीच आईपीएल में लिया संन्यास

Gary Ballance 2023: गैरी बैलेंस ने 2014 में करियर की शुरुआत की। 2014-17 के बीच इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मैच खेलते हुए 1498 रन बनाए। जिसमें जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल थे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 20, 2023 04:35 PM2023-04-20T16:35:56+5:302023-04-20T16:37:20+5:30

Gary Ballance announces retirement from all forms cricket World's second player score century two countries 23 Tests and 1498 runs IPL | Gary Ballance 2023: दो देश के लिए शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी, 23 टेस्ट और 1498 रन, बीच आईपीएल में लिया संन्यास

जिम्बाब्वे के लिए एक टेस्ट, एक टी20ई और पांच एकदिवसीय मैच खेले।

googleNewsNext
Highlights2014 और 2015 सीजन में यॉर्कशायर के साथ काउंटी चैंपियनशिप भी जीती थी।गैरी बैलेंस ने जनवरी से मार्च 2023 के बीच जिम्बाब्वे क्रिकेट में वापसी की और अंडर-19 में खेला।जिम्बाब्वे के लिए एक टेस्ट, एक टी20ई और पांच एकदिवसीय मैच खेले।

Gary Ballance 2023: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज गैरी बैलेंस ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की है। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के लिए मैच खेला। दो देश के लिए शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। पहले खिलाड़ी केपलर वेसल्स हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के लिए यह कारनामा किया। 

बैलेंस ने 2014 में करियर की शुरुआत की। 2014-17 के बीच इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मैच खेलते हुए 1498 रन बनाए। जिसमें जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने 2014 और 2015 सीजन में यॉर्कशायर के साथ काउंटी चैंपियनशिप भी जीती थी।

गैरी बैलेंस ने जनवरी से मार्च 2023 के बीच जिम्बाब्वे क्रिकेट में वापसी की और अंडर-19 में खेला। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए एक टेस्ट, एक टी20ई और पांच एकदिवसीय मैच खेले। बैलेंस ने अपने नाम पर पांच टेस्ट शतक के साथ करियर को अलविदा कह दिया।

जिम्बाब्वे की ओर से खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाया। 137 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी। बैलेंस ने नीदरलैंड के खिलाफ 64 रन की आखिरी पारी खेली थी। प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में बैलेंस ने कहा, 'काफी सोच-विचार के बाद मैंने तत्काल प्रभाव से पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।'

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे को मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। मुझे उम्मीद थी कि जिम्बाब्वे जाने से मुझे खेल के लिए एक नई खुशी मिलेगी और मैं हमेशा जिम्बाब्वे क्रिकेट का शुक्रगुजार रहूंगा कि उसने मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का मौका दिया और अपनी टीम में मेरा स्वागत किया।

Open in app