जब श्रीलंकाई खिलाड़ी की हरकत से नाराज हुए सौरव गांगुली, समझाने के लिए पहुंच गए ड्रेसिंग रूम

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 2002 चैम्पियंस ट्रॉफी का एक किस्सा याद किया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 13, 2020 12:48 PM2020-07-13T12:48:41+5:302020-07-13T12:52:45+5:30

‘Ganguly came to our dressing room and asked us not to create an issue:’ Sangakkara recalls incident regarding Dada | जब श्रीलंकाई खिलाड़ी की हरकत से नाराज हुए सौरव गांगुली, समझाने के लिए पहुंच गए ड्रेसिंग रूम

चैम्पियंस ट्रॉफी-2002 के दो फाइनल मैच बारिश के कारण धुल गए थे।

googleNewsNext
Highlights चैंपियंस ट्रॉफी-2002 के फाइनल में पहुंचा था भारत-श्रीलंका।रसेल अर्नाल्ड पर नाराज थे सौरव गांगुली।दादा हमारे ड्रेसिंग रूम में आए और हमने कहा, चिंता करने की जरूरत नहीं : संगकारा

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने चैंपियंस ट्रॉफी-2002 में भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए विवादित मैच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उस वक्त दो बार फाइनल मैच को करवाया गया और दोनों ही बार बारिश के चलते मैद रद्द हो गया। इसके बाद भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया।

पिच के बीचों-बीच दौड़ रहे थे रसेल अर्नाल्ड

श्रीलंकाई क्रिकेटर रसेल अर्नाल्ड इस मैच के दौरान लगातार पिच के बीचों-बीच दौड़ रहे थे, जो टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली को गलत लग रहा था। खुद दादा ने उन्हें ऐसा ना करने को कहा, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि अंपायर को दखल देना पड़ा।

सौरव गांगुली ने ड्रेसिंग रूम में आकर समझाया

कुमार संगकारा ने स्टार स्पोटर्स के शो पर कहा, "मुझे एक वनडे मैच का किस्सा याद है जहां उनका रसेल आर्नल्ड से विवाद हो गया था। मुझे लगता है कि दादा को अंतिम चेतावनी दी गई थी और अंपायर ने उनकी शिकायत की थी।

कुमार संगकारा की कप्तानी में श्रीलंका विश्व कप-2011 के फाइनल में पहुंचा था।
कुमार संगकारा की कप्तानी में श्रीलंका विश्व कप-2011 के फाइनल में पहुंचा था।

उन्होंने कहा, "दादा हमारे ड्रेसिंग रूम में आए और हमसे बात की और कहा कि अगर यह चलता रहा तो वह प्रतिबंधित हो जाएंगे। हमने कहा था कि चिंता न करिए हम इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाएंग और उन्हें कुछ नहीं होगा।"

दादा की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन

सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने साल 1999 से 2005 के बीच 146 वनडे मैचों में 76 जीते और 65 गंवाए, जबकि 5 मैचों के नतीजे नहीं आए, जबकि साल 2000 से 2005 के बीच उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने 49 टेस्ट मैच खेले, इनमें से 21 में जीत दर्ज की और 13 में हार का सामना करना पड़ा।

सौरव गांगुली भारत के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं।
सौरव गांगुली भारत के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं।

गांगुली के निजी प्रदर्शन पर एक नजर

सौरव गांगुली ने अपने 113 टेस्ट में 16 शतकों, 35 अर्धशतकों की मदद से बनाए 7212 रन, जबकि 311 वनडे में 22 शतकों और 72 अर्धशतकों की मदद से बनाए 11363 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली को 1997 में अर्जुन अवॉर्ड और 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। 

Open in app