मैच के दौरान पोर्न स्टार ने निभाई अंपायर की भूमिका, पहचान गुप्त रखने के चलते 10 साल पहले हो चुके थे बर्खास्त

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 7 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 9, 2019 10:08 AM2019-11-09T10:08:37+5:302019-11-09T10:08:37+5:30

Fourth umpire for England-New Zealand T20I a former porn star | मैच के दौरान पोर्न स्टार ने निभाई अंपायर की भूमिका, पहचान गुप्त रखने के चलते 10 साल पहले हो चुके थे बर्खास्त

मैच के दौरान पोर्न स्टार ने निभाई अंपायर की भूमिका, पहचान गुप्त रखने के चलते 10 साल पहले हो चुके थे बर्खास्त

googleNewsNext

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में एक पूर्व पोर्न स्टार अंपायर्स पैनल में शामिल था, जिसका खुलासा एक ब्रिटिश टैबलॉयड द्वारा किया गया है। 51 साल के गार्थ स्टीराट ने 5 नंवबर को खेले गए इस मैच दौरान फोर्थ अंपायर की भूमिका निभाई थी। इन्हें लेकर 'द सन' ने खुलासा करते हुए बताया कि गार्थ एक एडल्ट मैग्जीन में काम कर चुके हैं।

पेशेवर गोल्फर्स संघ के मुख्य कार्यकारी रह चुके गार्थ 10 साल पहले गुप्त पहचान रखने के चलते पद से हटाए गए थे। इसके बाद गार्थ ने बतौर क्रिकेट अंपायर अपना करियर बनाया और महिला अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भूमिका निभाई।

न्यूजीलैंड ने नेल्सन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 14 रन से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए। टीम की ओर से कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 55 रन की पारी खेली।

टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 7 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। इस दौरान डेविड मलान ने 55 और जेम्स विंस ने 49 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

फिलहाल 5 टी20 मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के बीच ऑकलैंड में 10 नवंबर को अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है।

Open in app