अक्टूबर-नवंबर में होने टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए सभी विकल्पों पर गौर कर रहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है, लेकिन कोविड-19 के कारण इसका भविष्य भी अनिश्चित लग रहा है।

By भाषा | Published: April 23, 2020 10:24 PM2020-04-23T22:24:32+5:302020-04-23T22:24:32+5:30

Exploring 'all other options' to stage T20 World Cup: Cricket Australia | अक्टूबर-नवंबर में होने टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए सभी विकल्पों पर गौर कर रहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

अक्टूबर-नवंबर में होने टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए सभी विकल्पों पर गौर कर रहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

googleNewsNext
Highlightsअन्य खेलों की तरह कोविड-19 महामारी के चलते क्रिकेट भी पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख ने कहा कि हम टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी अन्य विकल्पों पर गौर कर रहे हैं।

दुबई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रोबर्ट्स ने गुरुवार को टी20 विश्व कप के लिए तारीखों में बदलाव की संभावना का संकेत दिया। उन्होंने साथ ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी अन्य विकल्पों पर गौर कर रहे हैं।’’

अन्य खेलों की तरह कोविड-19 महामारी के चलते क्रिकेट भी पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है। आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप का भविष्य भी अनिश्चित लग रहा है।

रोबर्ट्स ने कहा, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद), स्थानीय आयोजन समिति और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है इसलिए हमें व्यापक समझ है कि योजना के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2020 खेलने के लिए क्या करना होगा।’’

उन्होंने कांफ्रेंस कॉल के जरिए शीर्ष संस्था के साथ मुख्य कार्यकारियों की समिति की बैठक में शिरकत की। रोबर्ट्स ने आईसीसी बयान में कहा, ‘‘हम इस टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में अन्य सभी विकल्पों पर भी संयुक्त रूप से मिलकर बात कर रहे हैं। हम सही समय पर सही फैसला करेंगे ताकि हम इसकी मेजबानी अच्छी तरह कर सकें और सभी को सुरक्षित भी रखें।’’

Open in app