सलामी जोड़ी के बीच सिर्फ 46 गेंदों में 113 रन की साझेदारी, टी10 मैच में फिर से आया तूफान

यूरोपियन क्रिकेट लीग में सलामी बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए फैंस का दिल जीत लिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 1, 2020 04:50 PM2020-07-01T16:50:54+5:302020-07-01T16:57:13+5:30

European Cricket League 2020 Match 9: 113 runs in just 46 balls, Shoaib Azam-Mussaddiq Ahmad | सलामी जोड़ी के बीच सिर्फ 46 गेंदों में 113 रन की साझेदारी, टी10 मैच में फिर से आया तूफान

सलामी जोड़ी के बीच सिर्फ 46 गेंदों में 113 रन की साझेदारी, टी10 मैच में फिर से आया तूफान

googleNewsNext
Highlightsयूरोपियन क्रिकेट लीग-2020 के 9वें मैच ने जीता फैंस का दिल।केएसवी के सलामी बल्लेबाजों के बीच 7.4 ओवरों में 113 रन की साझेदारी।एससी यूरोपा क्रिकेट ने महज 2 रन से जीता मैच।

यूरोपियन क्रिकेट लीग-2020 के 9वें मैच में एससी यूरोपा क्रिकेट ने केएसवी क्रिकेट को 2 रन से मात दी। इस मुकाबले में केएसवी के सलामी बल्लेबाजों के बीच महज 7.4 ओवरों में 113 रन की साझेदारी हुई, लेकिन ये पार्टनरशिप जीत नहीं दिला सकी।

एसीसी ने दिया 138 रन का टारगेट: मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एससी यूरोपा ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शाहेल दर्वेश और दाऊद खान (7) के बीच पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद शाहेल भी 18 गेंदों में 4 बाउंड्री की मदद से 30 रन बनाकर चलते बने। शाहेल के आउट होते ही विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।

एसीसी ने जीत के लिए 138 रन का टारगेट रखा था।
एसीसी ने जीत के लिए 138 रन का टारगेट रखा था।

एसीसी के 3 बल्लेबाज ही छू सके दहाई का आंकड़ा: टीम ने अपने 5 विकेट 68 रन के अंदर गंवा दिए थे। हालांकि शब्बीर अहमद ने 12 गेंदों में 23 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। विपक्षी टीम की ओर से असद दाऊदखेल को 3, जबकि शोएब आजम को 2 विकेट हाथ लगे।

केएसवी की कमाल शुरुआत: टारगेट का पीछा करते हुए केएसवी की ओर से ओपनर शोएब आजम और मोसद्देक अहमद के बीच पहले विकेट के लिए 46 गेंदों में 113 रन की साझेदारी हुई। शोएब 30 गेंदों में 6 छक्के और इतने की चौकों की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए।

केएसवी के सलामी बल्लेबाजों ने 20 बाउंड्री लगाई।
केएसवी के सलामी बल्लेबाजों ने 20 बाउंड्री लगाई।

शानदार ओपनिंग के बावजूद हार: इस वक्त तक लग रहा था कि टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगी, लेकिन अगली ही गेंद पर इजातुल्लाह 'गोल्डन डक' का शिकार हुए। अब यहां से टीम को जीत के लिए 13 गेंदों में 25 रन की जरूरत थी, लेकिन मोसद्देक (27 गेंदों में नाबाद 55 रन) के तमाम प्रयासों के बावजूद टीम 135/2 से आगे नहीं बढ़ सकी। विजेता टीम की ओर से हकीमनुल्लाह शेनवारी (26/2) ही सफल गेंदबाज रहे।

Open in app