ENG vs WI, 3rd Test: इंग्लैंड ने बनाया मैच में दबदबा, दूसरे दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज- 137/6

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 369 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 25, 2020 02:56 PM2020-07-25T14:56:52+5:302020-07-25T22:40:45+5:30

England vs West Indies, 3rd Test, Day 2 Live score updates match summary highlights full commentary live blog in hindi | ENG vs WI, 3rd Test: इंग्लैंड ने बनाया मैच में दबदबा, दूसरे दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज- 137/6

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, तीसरा टेस्ट@मैनचेस्टर

googleNewsNext
Highlightsमैनचेस्टर में खेला जा रहा इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक टेस्ट।3 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर।इंग्लैंड पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट।

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के चलते समय से पहले दिन की समाप्ति कर दी गई। वेस्टइंडीज अभी इंग्लैंड से 232 रन पीछे है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में ये तीसरा मुकाबला निर्णायक है।

टॉस हारकर इंग्लैंड की खराब शुरुआत

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली (0) पहले ही ओवर की आखिरी बॉल पर आउट हो गए। उनके बाद कप्तान जो रूट (17) भी कुछ खास नहीं कर सके।

इंग्लैंड ने 47 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ओपनर रोरी बर्न्स (57) ने बेन स्टोक्स (20) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जुटाकर टीम को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की, लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खासा कुछ कर नहीं सके। मेजबान टीम ने अपने 4 विकेट महज 122 रन पर ही गंवा दिए थे।

जोस बटलर के बीच 140 रन की साझेदारी, मगर ओली पोप शतक से चूके

इंग्लैंड इस वक्त तक संकट में आ चुकी थी। हालांकि ओली पोप ने जोस बटलर के साथ 140 साझेदारी कर टीम को संकट से उबार लिया। ओले पोप (91) अपने दूसरे टेस्ट शतक से महज 9 रन से चूक गए। पोप के बाद क्रिस वोक्स (1), जोस बटलर (67) और जोफ्रा आर्चर (3) भी चलते बने। आलम ये हो गया कि टीम ने अपने 8 विकेट 280 रन पर गंवा दिए थे।

निचले क्रम में स्टुअर्ट ब्रॉड की तूफानी पारी, इंग्लैंड 369 रन पर ऑलआउट

यहां से स्टुअर्ट ब्रॉड (62) ने तूफानी पारी खेलते हुए  डोम बेस के साथ 76 रन की साझेदारी की, जिसने दम पर इंग्लैंड ने 369 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से कीमार रोच को 4 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा शैनन गैब्रियल-रोस्टन चेज ने 2-2, जबकि जेसन होल्डर ने 1 शिकार किया।

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, इंग्लैंड ने नहीं दिया संभलने का मौका

वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब ही। टीम ने 1 रन पर ही क्रैग ब्रैथवेट (1) के रूप में अपना शुरुआती विकेट गंवा दिया। इसके बाद जॉन कैंपबेल (32), शाई होप (17) और शमराह ब्रूक्स (4) भी चलते बने।

आलम ये रहा कि टीम ने 110 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर (24) ने शेन डाउरिच (10) के साथ सातवें विकेट के लिए 27 रन जोड़ लिए हैं। इंग्लैड की तरफ से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को 2-2 विकेट हाथ लगे चुके हैं।

टीमें:

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रहकेम कॉर्नवाल, केमर रोच, शैनन गेब्रियल

LIVE

Get Latest Updates

10:32 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: दूसरे दिन का खेल समाप्त

दूसरे दिन की समाप्ति कर दी गई है। खराब रोशनी के चलते वेस्टइंडीज की पारी के 47.1 ओवर ही फेंके जा सके।

10:29 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: खराब रोशनी के चलते रुका खेल

वेस्टइंडीज ने 47.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं। डाउरिच 10 रन बना चुके हैं, जबकि कप्तान होल्डर 24 रन पर खेल रहे हैं। इंग्लैंड इस वक्त 232 रन से आगे है। खराब रोशनी के चलते खेल को रोक दिया गया है।

10:06 PM

इंग्लैंड को छठी सफलता

42.3 ओवर में इंग्लैंड को छठी सफलता हाथ लगी। ब्लैकवुड 26 रन बनाकर आउट। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए डाउरिच आ चुके हैं। WI 114/6 (43)

09:41 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: वेस्टइंडीज 100 पार

वेस्टइंडीज ने 38 ओवरों में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। ब्लैकवुड 19रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने जेसन होल्डर के साथ 28 रन की साझेदारी कर ली है। इंग्लैंड अब बी 268 रन आगे है।

09:23 PM

इंग्लैंड को पांचवीं सफलता

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 34.2 ओवर में इंग्लैंड को पांचवीं सफलता दिलाई। रोस्ट चेज (9) पगबाधा आउट। वेस्टइंडीज पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रहा है।

09:14 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: इंग्लैंड मजबूत स्थिति में

वेस्टइंडीज ने 33 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। जर्माइन ब्लैकवुड 3, जबकि रोस्टन चेज 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज अभी 302 रन पीछे है।

08:41 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: आखिरी सत्र शुरू, तीसरी बॉल पर वेस्टइंडीज को झटका

आखिरी सेशन की शुरुआत हो चुकी है। तीसरी बॉल पर जेम्स एंडरसन ने ब्रूक्स को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ इंग्लैंड को चौथी सफलता। ब्रूक्स 4 रन बनाकर आउट। WI 59/4 (26)

 

08:25 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: 350+ बनाकर सिर्फ 1 ही टेस्ट हारा इंग्लैंड, आंकड़े मेहमान टीम के पक्ष में...

 इंग्लैंड ने क्रिकेट इतिहास में अब तक टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 मैचों में 350+ का स्कोर खड़ा किया है। इनमें से इंग्लैंड ने 20 मैच जीते, जबकि 18 ड्रॉ रहे। यानी इंग्लैंड को ऐसी स्थिति में सिर्फ 1 बार ही हार का सामना करना पड़ा। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

08:18 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: टी तक इंग्लैंड ने झटके 3 विकेट

08:14 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: दूसरा सेशन खत्म

दूसरे सेशन की समाप्ति हो चुकी है। वेस्टइंडीज ने इस दौरान 25 ओवरों में 3 विकेट खोकर 59 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए एंडरसन, ब्रॉड और आर्चर ने 1-1 शिकार किए हैं।

08:10 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: शाई होप आउट!

 जेम्स एंडरसन ने 23.2 ओवर में शाई होप का आउट किया। होप 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ इंग्लैंड को तीसरी सफलता हाथ लगी। रोस्टन चेज बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। WI 58/3 (24)

07:39 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: इंग्लैंड को हाथ लगी दूसरी सफलता

इंग्लैंड को 16.6 ओवर में जोफ्रा आर्चर ने दूसरी सफलता सफलता दिलाई। जॉन कैंपबेल को रोरी बर्न्स ने कैच आउट किया। WI 44-2

07:29 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: वेस्टइंडीज की पारी के 15 ओवर पूरे

वेस्टइंडीज की पारी के 15 ओवर पूरे हो चुके हैं। टीम ने 1 विकेट खोकर 43 रन बना लिए हैं। शाई होप 6, जबकि कैंपबेल 31 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड ने अब तक 4 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है।

06:42 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी

इंग्लैंड ने 6 ओवरों में वेस्टइंडीज को महज 11 रन ही बनाने दिए हैं। इस दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने 3-3 ओवर फेंके 6-6 रन दिए। WI 12/1 

06:26 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: वेस्टइंडीज को पहला झटका

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी चौथी ही गेंद पर क्रैग ब्रैथवेट को कप्तान जो रूट के हाथों कैच आउट करवाया। इसी के साथ वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शाई होप आ चुके हैं। WI 1/1 (2)

06:19 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: दूसरा सेशन शुरू, बल्लेबाजी के लिए उतरा वेस्टइंडीज

दूसरे सेशन के साथ वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैथवेट और कैंपबेल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों में। आखिरी बॉल पर सिंगल के साथ ब्रैथवेट ने टीम का खाता खोला। WI 1/0 (1)

05:38 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: इंग्लैंड 369 रन पर ऑलआउट

इंग्लैंड की टीम 111.5 ओवरों में 369 रन पर ऑलआउट हो चुकी है। इसी के साथ पहला सत्र भी समाप्त।

05:25 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: ब्रॉड ने ठोके 45 गेंदों में 62 रन

05:23 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: ब्रॉड आउट!

स्टुअर्ट ब्रॉड को 107.2 ओवर में रोस्टन चेज ने आउट किया। इसी के साथ इंग्लैंड को 9वां झटका लगा। ब्रॉड ने 45 गेंदों में 62 रन की तूफानी पारी खेली। ENG 358/9 (108.5)

05:13 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: इंग्लैंड 350 पार

स्टुअर्ट ब्रॉड और डोम बेस के बीच 75 गेंदों में 70 रन की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड ने इसी के साथ 105 ओवरों में 350 रन पूरे कर लिए हैं। ब्रॉड 58, जबकि बेस 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

04:44 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: स्टुअर्ट ब्रॉड की तेजतर्रार बल्लेबाजी

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 14 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 27 रन बना लिए हैं। डोम बेस और उनके बीच 33 गेंदों में 35 रन की साझेदारी हो चुकी है। ENG 315/8 (98)

04:25 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: केमार रोच ने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर किया कमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन क्रिस वोक्स को आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए।   मैच के पहले दिन दो विकेट लेने वाले रोच ने दूसरे दिन के शुरुआती पलों में ही क्रिस वोक्स को महज 1 रन के स्कोर पर आउट करते हुए ये खास उपलब्धि हासिल की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

04:22 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: रिकॉर्ड तोड़ने से महज 5 रन दूर रह गई ओली पोप-जोस बटलर की जोड़ी

ओली पोप - जोस बटलर के पास इस पारी में रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका था, जिससे ये जोड़ी सिर्फ 4 रन से चूक गई। इन दोनों के बीच 140 रन की साझेदारी हुई, जो घर में इंग्लैंड की ओर से पांचवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

04:13 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: वेस्टइंडीज को 8वां झटका

कीमार रोच ने जोफ्रा आर्चर के रूप में अपना चौथा शिकार किया। इंग्लैंड अभी तक तिहरा शतक भी पूरा नहीं कर सका है। मुकाबले में वेस्टइंडीज को पूरी तरह से दबदबा बना हुआ है। ENG 281/8 (93)

04:01 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: क्रिस वोक्स भी आउट, संकट में इंग्लैंड

कीमार रोच ने 90.6 ओवर में क्रिस वोक्स को बोल्ड किया। इसी के साथ इंग्लैंड को छठा झटका। रोच ने अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। ENG 267-6

03:53 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: शतक से चूके कॉर्नवाल

शैनन गैब्रियल ने 89.1 ओवर में ओले पोप को बोल्ड किया। इसी के साथ पोप शतक से चूके। पोप 11 चौकों की मदद से 91 रन बनाकर आउट। इंग्लैंड को पांचवां झटका। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्रिस वोक्स आ चुके हैं। ENG 267/5 (90)

03:36 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: दूसरे दिन का खेल शुरू

दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर और ओले पोप मैदान पर आ चुके हैं। गेंद कीमार रोच के हाथों में। इस ओवर से कोई भी रन टीम के खाते में नहीं। ENG 258/4 (87)

03:18 PM

पांचवे विकेट के लिए इंग्लैंड जोड़ चुका 136 रन

खराब रोशनी के कारण जब पहले दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब तक ओले पोप और जोस बटलर ने पांचवें विकेट के लिये 136 रन जोड़े थे। इन दोनों ने तीसरे सत्र में वेस्टइंडीज को एक भी सफलता नहीं मिलने दी जिसने पहले दो सत्र में दो-दो विकेट लेकर इंग्लैंड को दबाव में ला दिया था।

03:08 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: शतक से 9 रन दूर ओले पोप

03:01 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live:

सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स के 57 रन के बावजूद इंग्लैंड टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय चार विकेट पर 122 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था लेकिन इसके बाद पोप (नाबाद 91) और बटलर (नाबाद 56) ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली।

02:58 PM

ENG vs WI, 3rd Test, Day 2 Live: शुरुआती झटकों के बाद उबरा इंग्लैंड

मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप और जोस बटलर के बीच अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में शुक्रवार को शुरुआती झटकों से उबरकर चार विकेट पर 258 रन बनाये।

Open in app