ENG vs WI, 1st Test, Playing XI: बतौर कप्तान पहले ही मैच में बेन स्टोक्स ने जीता टॉस, जानिए क्या है प्लेइंग इलेवन

England vs West Indies, 1st Test, Playing XI: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज के साथ कोरोना संकट के बीच एक बार फिर क्रिकेट की वापसी हुई है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 8, 2020 06:10 PM2020-07-08T18:10:21+5:302020-07-08T18:31:29+5:30

England vs West Indies, 1st Test, Playing XI: england win the toss and decided to bat first | ENG vs WI, 1st Test, Playing XI: बतौर कप्तान पहले ही मैच में बेन स्टोक्स ने जीता टॉस, जानिए क्या है प्लेइंग इलेवन

बेन स्टोक्स बतौर कप्तान अपना पहला मैच खेल रहे हैं।

googleNewsNext
Highlights8 जुलाई से कोरोना के बीच क्रिकेट की वापसी।बेन स्टोक्स पहली बार संभाल रहे कप्तानी का भार।बतौर कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले ही मैच में जीता टॉस।

England vs West Indies, 1st Test, Playing XI: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज के साथ एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। तीन मुकाबलों की श्रृंखला का पहला मैच साउथम्पटन में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है।

खराब मौसम के चलते टॉस में देरी

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट में बारिश के चलते टॉस भारतीय समय के अनुसार लगभग शाम 6 बजे हुआ। काफी वक्त तक मैदान पर कवर बिछे हुए थे। आउटफील्ड गीली होने के कारण लंच जल्दी लिया जा चुका था। मौसम विभाग पहले ही आज के दिन बारिश की भविष्यवाणी कर चुका था।

स्टुअर्ट ब्रॉड मास्क लगाए नजर आए।
स्टुअर्ट ब्रॉड मास्क लगाए नजर आए।

बारिश से धुला पहला सेशन

लंबे अरसे से रुकी क्रिकेट की वापसी पर बारिश ने बाधा डाल दी। एजेस बाउल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ चुका है। बारिश के कारण ही समय पर टॉस नहीं हो सका और बिना एक भी गेंद फेंके ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से ही क्रिकेट बंद है। अब 117 दिन बाद एक बार फिर क्रिकेट की वापसी ने फैंस के चेहरे पर खुशी ला दी है।

वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट में इंग्लैंड पर हावी रही है।
वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट में इंग्लैंड पर हावी रही है।

बतौर कप्तान स्टोक्स ने जीता टॉस

इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रूट की वाइफ ने बेटी को जन्म दिया है। ऐसे मौके पर काफी पहले से ही रूट अपने परिवार के साथ थे। उनके स्थान पर जो रूट को पहली बार कप्तानी का मौका मिला, जिसमें उन्होंने टॉस जीता।

जानिए क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जो डेनली, जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

Open in app