ENG vs PAK: जोस बटलर के बाद फखर जमान का तूफान, मैच में बने 734 रन, इंग्लैंड से हारा पाकिस्तान

England vs Pakistan: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रोज बाउल में खेले गए दूसरे वनडे में 734 रन ब गए, फखर जमान ने ठोके 138 रन, जोस बटलर ने ठोका 50 गेंदों में शतक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 12, 2019 09:38 AM2019-05-12T09:38:57+5:302019-05-12T09:38:57+5:30

England vs Pakistan: Fakhar Zaman century in vain, Jos Buttler shines in England 12 runs win over Pakistan in 2nd ODI | ENG vs PAK: जोस बटलर के बाद फखर जमान का तूफान, मैच में बने 734 रन, इंग्लैंड से हारा पाकिस्तान

फखर जमान ने 106 गेंदों में ठोके 138 रन

googleNewsNext

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार (11 मई) को साउथम्पटन के रोज बाउल में खेले गए दूसरे वनडे में रनों की बरसात देखने को मिली। भले ही इस मैच में पाकिस्तान को 12 रन से शिकस्त मिली लेकिन दोनों टीमों ने जोरदार बैटिंग करते हुए इस मैच में 734 रन बना डाले।

इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए जोस बटलर (55 गेंदों में 110) के तूफानी शतक और जेसन रॉय (87) के अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में 3 विकेट पर 373 रन बनाए, जिसके जवाब में फखर जमान (106 गेंदों में 138 रन) की शानदार शतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान ने जोरदार टक्कर दी, लेकिन अंत  में 361/7 के स्कोर के साथ लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई। 

पाकिस्तान ने हार के बावजूद बनाया खास रिकॉर्ड

पाकिस्तानी टीम भले ही ये मैच हार गई लेकिन उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया, इससे पहले उसने 2004 में कराची में भारत के खिलाफ 344/8 का स्कोर बनाया था। साथ ही 138 रन की पारी खेलते हुए फखर जमान वनडे रन चेज में पाकिस्तान के लिए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

जोस बटलर ने खेली 55 गेंदों में 110 रन की जोरदार पारी

इस सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था, लेकिन दूसरे मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से जोरदार बैटिंग देखने को मिली। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम को जेसन रॉय (87) और जॉनी बेयरस्टो (51) ने अर्धशतक जड़ते हुए पहले विकेट की साझेदारी में 115 रन जोड़ तूफानी शुरुआत दिलाई। 

इन दोनों के बाद निचले क्रम में कप्तान इयोन मोर्गन और जोस बटलर ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में 162 रन जोड़ डाले। खासतौर पर जोस बटलर ने तूफानी बैटिंग की और 55 गेंदों में ही 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 110 रन ठोक दिए, जो वनडे में उनका आठवां शतक है। 

वहीं इयोन मोर्गन ने 48 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, हसन अली और यासिर शाह ने एक-एक विकेट लिया।

जोस बटलर ने खेली 55 गेंदों में 110 रन की जोरदार पारी
जोस बटलर ने खेली 55 गेंदों में 110 रन की जोरदार पारी

फखर जमान ने ठोका 84 गेंदों में तूफानी शतक

जीत के लिए 374 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में फखर जमान और इमाम उल हक (35) ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 92 रन जोड़ते हुए पाकिस्तान को जोरदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद फखर ने दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम (51) के साथ 135 रन की साझेदारी की। फखर जमान ने 84 गेंदों में अपना चौथा वनडे शतक ठोकते हुए 106 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 138 रन की जोरदार पारी खेली।

फखर के आउट होने के बाद बाबर आजम भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। हालांकि आसिफ अली ने 36 गेंदों में 51 रन और कप्तान सरफराज अहमद ने 32 गेंदों में 41 रन की पारी खेली लेकिन निचले क्रम की नाकामी की वजह से पाकिस्तान 50 ओवर में 7 विकेट पर 361 रन ही बना सकी। 

वनडे रन चेज में पाकिस्तानी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर

139* एजाज अहमद v भारत, 1997
139* मोहम्मद हफीज v जिम्बाब्वे, 
138 फखर जमान v इंग्लैंड, 2019*

Open in app