ENG vs PAK, 2nd Test: 5 दिनों में फेंके जा सके सिर्फ 134.3 ओवर, जानिए कौन रहा 'प्लेयर ऑफ द मैच'

ENG vs PAK, 2nd Test: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 18, 2020 08:28 AM2020-08-18T08:28:40+5:302020-08-18T10:26:32+5:30

England vs Pakistan, 2nd Test: 134.3 overs in 5 days game, Player of the match award | ENG vs PAK, 2nd Test: 5 दिनों में फेंके जा सके सिर्फ 134.3 ओवर, जानिए कौन रहा 'प्लेयर ऑफ द मैच'

दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 134.3 ओवर ही फेंके जा सके।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला गया दूसरा टेस्ट।बार-बार बारिश के चलते मैच रहा ड्रॉ।मोहम्मद रिजवान को चुने गए 'प्लेयर ऑफ द मैच'

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वर्षाबाधित दूसरा क्रिकेट टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन सोमवार (17 अगस्त) को ड्रॉ पर छूटा। बारिश के चलते आखिरी दिन चार ओवर से अधिक का खेल नहीं हो सका। इस मैच के सभी पांचों दिन मौसम ने अपना खेल दिखाया। आलम ये रहा कि इस दौरान कुल 134.3 ओवर ही फेंके जा सके।

मोहम्मद रिजवान को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द मैच'

इस मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को चुना गया। विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान ने पाकिस्तान के लिए पहली पारी में 139 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने विकेट के पीछे डोमिनिक सिब्ली का भी कैच लपका।

रिजवान-आबिद के दम पाकिस्तान ने बनाम 236 रन 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की ओर सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने कप्तान अजहर अली (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। आबिद अली ने 60 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 72 रन टीम के खाते में जोड़े। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। मेजबान टीम 91.2 ओवर में महज 236 रन पर सिमट गया। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4, जबकि जेम्स एंडरसन ने 3 शिकार किए।

पांचों दिन खेल में खलल

पहले दो दिन खराब रोशनी से खलल पड़ा। बारिश के कारण तीसरे दिन बिल्कुल खेल नहीं हुआ और चौथे दिन भी अधिकांश समय खेल नहीं हो सका।  पाकिस्तान के टीम बार-बार व्यवधान के बीच चौथे दिन 236 रन पर ऑल आउट हो गई।

जैक क्रॉली का अर्धशतक, मैच ड्रॉ

इसके जवाब में पांचवें दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में एक विकेट पर सात रन से आगे खेलते हुए 38.1 ओवर के बाद चार विकेट पर 110 रन बनाए थे, जिसके बाद दोनों टीमों ने ड्रॉ पर रजामंदी जताई। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने 53, जबकि डॉमिनिक सिब्ली ने 32 रन बनाए। 

3 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से लीड बना रखी है।
3 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से लीड बना रखी है।

सीरीज में इंग्लैंड की लीड

तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 1-0 से आगे है। तीसरा और आखिरी मैच 21 अगस्त से साउथम्पटन में ही खेला जाना है। पाकिस्तान के पास यहां से सीरीज जीतने का मौका हाथ से निकल गया है, जबकि इंग्लैंड के पास इसे अपने नाम करने का गोल्डन चांस है। 

Open in app