ENG vs WI: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 232 रन से रौंदा, फिर भी 10 साल बाद गंवाई विजडन ट्रॉफी

England beat West Indies: इंग्लैंड ने लगातार दो टेस्ट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट में 232 रन से हराते हुए सीरीज में सांत्वना जीत दर्ज की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 13, 2019 10:50 AM2019-02-13T10:50:00+5:302019-02-13T10:50:00+5:30

England Thrash West Indies by 232 runs in 3rd test, but loses Wisden Trophy after ten years | ENG vs WI: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 232 रन से रौंदा, फिर भी 10 साल बाद गंवाई विजडन ट्रॉफी

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 232 रन से रौंदा (ICC)

googleNewsNext

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने निराशाजनक दौरे का अंत करते हुए मंगलवार को सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को वेस्टइंडीज को 232 रन से हरा दिया। इस जीत के बावजूद पहला दो टेस्ट जीतने वाली विंडीज टीम ने 10 साल बाद विजडन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।  

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी टीम की दूसरी पारी 361/5 पर घोषित करते हुए वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 485 रन का लक्ष्य रखा। पहली पारी में 154 रन पर सिमटने वाली विंडीज टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और 252 रन पर सिमट गई।

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में रोस्टन चेज ने 102 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ के 34 और केमार रोच के 29 के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। चेज 191 गेदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 102 रन बनाकर नाबाद रहे।


इंग्लैंड के लिए चौथे दिन लंच से पहले 3 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन को हालांकि उसके बाद कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उनके खतरनाक स्पैल ने विंडीज टीम की हार सुनिश्चित कर दी थी। इसके बाद रही-सही कसर मोईन अली ने तीन, बेन स्टोक्स ने दो और मार्क वुड ने एक विकेट झटकते हुए पूरी कर दी। 

इससे पहले कप्तान जो रूट की 122 रन की शानदार शतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने चौथे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी 361/5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी।

तीसरे टेस्ट का संक्षिप्त स्कोर: इंग्लैंड पहली पारी-277/10 (बेन स्टोक 79, जोस बटलर 67, केमार रोच 48/4), दूसरी पारी-361/5 पारी घोषित (जो रूट 122, शैनन ग्रैबिएल-95/2) ने वेस्टइंडीज पहली पारी-154/10 (जॉन कैम्पवेल-41, मार्क वुड 41/5, मोईन अली 36/4), दूसरी पारी-252/10 (रोस्टन चेज 102*, जेम्स एंडरसन 27/3, मोईन अली 99/3) को 232 रन से हराया।

Open in app