माइकल वॉन का खुलासा, 'केविन पीटरसन के जबर्दस्त आईपीएल करार से जलते थे इंग्लैंड के क्रिकेटर'

Michael Vaughan: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खुलासा किया है कि जब केविन पीटरसन को आईपीएल में बड़ा करार मिला था तो इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी उनसे जलते थे

By भाषा | Published: April 23, 2020 02:22 PM2020-04-23T14:22:14+5:302020-04-23T14:22:14+5:30

England players were jealous of Kevin Pietersen 'massive' IPL deal, says Michael Vaughan | माइकल वॉन का खुलासा, 'केविन पीटरसन के जबर्दस्त आईपीएल करार से जलते थे इंग्लैंड के क्रिकेटर'

माइकल वॉन ने कहा कि इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी केविन पीटरसन के आईपीएल करार से जलते थे

googleNewsNext
Highlightsलोग पीटरसन से बहुत जलते थे, खिलाड़ी अब इसका खंडन करेंगे लेकिन उस समय ऐसा था: माइकल वॉनपीटरसन आईपीएल इसलिए खेलना चाहते हैं क्योंकि इससे दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता: वॉन

लंदन: पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दावा किया है कि इंग्लैंड के अधिकांश खिलाड़ी अपने पूर्व साथी केविन पीटरसन से जलते थे क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें ‘शानदार करार’ मिला था। अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके पीटरसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने 2009 में 9.8 करोड़ रुपये में खरीदा था।

वॉन ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा,‘‘लोग बहुत जलते थे। खिलाड़ी अब इसका खंडन करेंगे लेकिन उस समय ऐसा था।’’ पीटरसन का तत्कालीन कप्तान एंड्रयू स्ट्रास से मतभेद भी हुआ था क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दे रहा था। वॉन ने कहा कि मतभेदों की शुरूआत आईपीएल को लेकर ही हुई थी। 

 उन्होंने कहा कि पीटरसन का मानना था कि आईपीएल खेलकर बेहतरीन वनडे टीम बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘वह कहता (पीटरसन) था कि वह इसलिये खेलना चाहते हैं क्योंकि इससे दुनिया के शीर्ष वनडे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा और अपना खेल बेहतर होगा।’’

उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ियों का हालांकि मानना था कि वह पैसे के लिये खेलना चाहता है। उन्होंने कहा ,‘‘उनका कहना था कि वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है। उसे बड़ा अनुबंध मिला था जबकि बाकियों को नहीं।’’

Open in app