Eid-ul-Fitr 2020: क्रिकेट जगत ने दी ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं, पिता संग इरफान पठान की तस्वीर ने जीता फैंस का दिल

Eid-ul-Fitr 2020: रमजान का महीना खत्म होने पर आने वाली ईद-उल-फितर, सोमवार को देशभर में मनाई जा रही है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 25, 2020 10:20 AM2020-05-25T10:20:00+5:302020-05-25T10:22:16+5:30

Eid-ul-Fitr 2020: Irfan Pathan and other cricketer wishes everyone on Eid-ul-Fitr | Eid-ul-Fitr 2020: क्रिकेट जगत ने दी ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं, पिता संग इरफान पठान की तस्वीर ने जीता फैंस का दिल

Eid-ul-Fitr 2020: क्रिकेट जगत ने दी ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं, पिता संग इरफान पठान की तस्वीर ने जीता फैंस का दिल

googleNewsNext

देशभर में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। राजनीति, मनोरंजन के साथ क्रिकेट जगत ने भी इस पर्व के मौके पर बधाई दी है। 

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, "ईद के इस मौके पर मैं आपको और आपके परिवार को ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भगवान आपकी सभी प्रार्थनाओं को स्वीकार करे और आपके परिवार में खुशियां बिखेरें।"

वहीं दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ईद की शुभकामनाएं दीं...

इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान ने अपने ही अंदाज में इस मौके पर ट्वीट किया...

पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर समेत सुरेश रैना ने लिखा...

इस बार की ईद कुछ अलग होगी क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन लागू है। ईद की पूर्व संध्या पर गुलजार रहने वाली अमीनाबाद, नजीराबाद, फतेहगंज, लाटूश रोड और कैसरबाग की सड़कों पर रविवार को सन्नाटा पसरा रहा। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपील की है कि लोग ईद घर पर ही रहकर मनाएं। 

पहली बार ऐसा होगा कि जब मस्जिदों और ईदगाह में सामूहिक नमाज नहीं होगी क्योंकि सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भीड़ वाले धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया है। 

Open in app