ईसीबी ने उड़ाया कोहली का मजाक, भड़के फैंस ने दिला दी सचिन की बैटिंग से लेकर युवराज के 'छह छक्कों' तक की याद

ECB gets trolled: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में आदिल राशिद की गेंद पर विराट कोहली के बोल्ड होने का एक वीडियो शेयर किया था, भारतीय फैंस ने भड़कते हुए लगा दी क्लास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 10, 2020 10:21 AM2020-05-10T10:21:52+5:302020-05-10T10:42:14+5:30

ECB gets trolled for sharing Virat Kohli dismissal video | ईसीबी ने उड़ाया कोहली का मजाक, भड़के फैंस ने दिला दी सचिन की बैटिंग से लेकर युवराज के 'छह छक्कों' तक की याद

विराट के बोल्ड वाले वीडियो पर भारतीय फैंस ने लगाई ईसीबी की क्लास (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली 2018 के इंग्लैंड दौरे पर लगातार तीन वनडे में बने थे स्पिनरों का शिकारकोहली इससे पहले केवल एक बार 2014 में श्रीलंकाई स्पिनरों के खिलाफ बनाया था ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ 2018 के एक वनडे मैच में बोल्ड होने का वीडियो शेयर किया। ईसीबी ने आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हुए कोहली से ये वीडियो शेयर करते हुए पूछा, 'क्या ये आपके द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ गेंद है?' 

कोहली का ये वीडियो टीम इंडिया के 2018 के इंग्लैंड दौरे के दौरान का है। कोहली ने उस मैच में राशिद की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 71 रन बनाए थे। विराट कोहली इंग्लैंड के उस दौरे पर अपने करियर में केवल दूसरी बार लगातार तीन वनडे में स्पिनरों का शिकार बने थे।

 

भारतीय फैंस ने कोहली का मजाक उड़ाने पर लगाई ईसीबी की क्लास!

ईसीबी का इस अंदाज में कोहली का मजाक उड़ाना फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय बल्लेबाजों के इंग्लैंड के खिलाफ एक से बढ़कर एक कारनामों को शेयर करते हुए जोरदार जवाब दिया।

फैंस ने ईसीबी को जबाव देते हुए भारतीय बल्लेबाजों द्वारा समय-समय पर इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने के वीडियोज शेयर करते हुए ईसीबी को जोरदार सबक सिखाया। 

फैंस ने क्रिस वोक्स के खिलाफ कोहली द्वारा जोरदार छक्का जड़ने का वीडियो शेयर करते हुए ईसीबी से पूछा, 'आपको ये तो याद होगा ना?'

फैंस ने ईसीबी को याद दिलाई सचिन से लेकर युवराज तक की पारी

फैंस द्वारा शेयर वीडियोज में सचिन तेंदुलकर द्वारा 2003 वर्ल्ड कप में एंडी कैडिक के खिलाफ जोरदार छक्का जड़ने से लेकर 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में भारत की खिताबी जीत के बाद सौरव गांगुली द्वारा लॉर्ड्स की बालकनी में टीशर्ट लहराना और 2007 टी20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ युवराज सिंह द्वारा जड़े गए छह छक्के तक कई यादगार पलों के वीडियो शेयर किए।  

Open in app