पांच साल से कप्तानी कर रहे जेसन होल्डर नहीं चाहते टेस्ट तक ही सीमित रहना, कहा, 'सभी फॉर्मेट में देना चाहता हूं योगदान'

Jason Holder: वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि वह भले ही लंबे समय से टेस्ट खेल रहे हों लेकिन उनका सपना खुद को एक फॉर्मेट तक सीमित रखने के बजया सभी फॉर्मेट में योगदान देने की है

By भाषा | Published: May 7, 2020 04:09 PM2020-05-07T16:09:38+5:302020-05-07T16:10:57+5:30

Don't want to pigeon-hole myself to Tests, Want to contribute in all-formats: Jason Holder | पांच साल से कप्तानी कर रहे जेसन होल्डर नहीं चाहते टेस्ट तक ही सीमित रहना, कहा, 'सभी फॉर्मेट में देना चाहता हूं योगदान'

जेसन होल्डर ने कहा कि वह खुद को केवल टेस्ट तक ही सीमित नहीं रखना चाहते (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsमैं खुद को एक प्रारूप में ही बांधना नहीं चाहता: जेसन होल्डरहोल्डर ने विंडीज के लिए 40 टेस्ट में 1898 रन बनाने के साथ ही 106 विकेट लिए हैं

किंग्स्टन: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने कहा कि वह भले ही टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हों लेकिन एक प्रारूप में नहीं बंधना चाहते और खेल के सभी तीनों प्रारूपों में नाम कमाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। होल्डर ने ‘विंडीजक्रिकेट डाट काम’ से कहा, ‘‘मैं खुद को समेटना नहीं चाहता और एक प्रारूप में ही खुद को बांधना नहीं चाहता।’’

वह पिछले पांच वर्षों से टेस्ट टीम के कप्तान हैं, इसके अलावा 86 वनडे में भी टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं। होल्डर ने कहा, ‘‘हां, मैं टेस्ट टीम का कप्तान हूं लेकिन मेरा मुख्य केंद्र वेस्टइंडीज क्रिकेट रहा है और वो भी सभी तीनों प्रारूपों में, महज टेस्ट क्रिकेट में नहीं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट कई अलग अलग तरीकों से काफी विविध है और बतौर खिलाड़ी हमें समझना होगा कि हममें से प्रत्येक को इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी। ’’

ये 28 वर्षीय खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पिछले एक साल से दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी है। वह गेंदबाजों की लिस्ट में जहां नंबर तीन पर हैं तो वहीं बल्लेबाजों की लिस्ट में अपने देश के सबसे ज्यादा रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं और 35वें नंबर पर हैं। 

होल्डर ने अपना वनडे डेब्यू फरवरी 2013 में ऑस्ट्रेलिया और टेस्ट डेब्यू जून 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। वह अब तक 40 टेस्ट में 1898 रन बनाने के साथ ही 106 विकेट ले चुके हैं जबकि 115 वनडे में उन्होंने 1821 रन बनाने के साथ ही 136 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 10 टी20 इंटरनेशनल में 111 रन बनाने के साथ ही 13 विकेट लिए हैं।

Open in app