ड्वेन ब्रावो हुए एमएस धोनी के फैन, कहा, 'वह क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, सबसे विनम्र भी'

MS Dhoni, Dwayne Bravo: विंडीज स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने एमएस धोनी को क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताते हुए कहा कि वह सबसे विनम्र लोगों में से हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 14, 2020 08:54 AM2020-06-14T08:54:57+5:302020-06-14T08:54:57+5:30

Dhoni is The Biggest Superstar In Cricket: Dwayne Bravo | ड्वेन ब्रावो हुए एमएस धोनी के फैन, कहा, 'वह क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, सबसे विनम्र भी'

ड्वेन ब्रावो ने धोनी को बताया क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार (IPL)

googleNewsNext
Highlightsसीएसके की सफलता का काफी श्रेय धोनी और फ्लेमिंग को दिया जाना चाहिए: ड्वेन ब्रावोएमएस धोनी क्रिकेट और हमारी टीम में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं: ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा है पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उनसे बातचीत करना सबसे आसान है। ब्रावो ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पोमी म्बांगवा से इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान ये बात कही। म्बांगवा ने ब्रावो से उनके चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ उनके खेलने के दिनों के बारे में पूछा था। 

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर ब्रावो ने कहा, 'मेरे हिसाब से सीएसके की सफलता का काफी श्रेय धोनी और फ्लेमिंग को दिया जाना चाहिए, निश्चित तौर पर मालिकों को, वे फ्लेमिंग और धोनी पर भरोसा करते हैं, तो जब फैसला लेने की बात आती है तो उसमें कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं होता है, वे दोनों ही खेल के बहुत बड़े स्टूडेंट हैं, खिलाड़ी एमएस को प्यार करते हैं और ये एक ऐसा माहौल है, जिसमें फ्रेंचाइजी आपको रहने की इजाजत देती है।'   

धोनी क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं: ड्वेन ब्रावो

ब्रावो ने कहा, 'एमएस धोनी क्रिकेट और हमारी टीम में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। वह बातचीत के लिए सबसे आसान लोगों में से हैं, क्रिकेट मैदान के बाहर, वह वीडियो गेम खेलना पंद करते हैं, उनका दरवाजा हमेशा खुला रहता है, जब भी आप सबसे बड़े सुपरस्टार की बात करेंगे और फिर आप धोनी जैसे व्यक्ति के बारे में सोचें तो वह उन सभी में सबसे अधिक विनम्र हैं। सीएसके एक विशेष टीम है और हमारे पास सबसे वफादार फैंस हैं।'

ड्वेन ब्रावो 2011 से ही सीएके का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 104 मैच खेले हैं और 121 विकेट झटके हैं। इस ऑलराउंडर ने अब तक दो बार (2013 और 2015) पर्पल कैप (आईपीएल में सर्वाधिक विकेट) जीती है। 

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अब तक तीन बार (2010, 2011 और 2018) आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और ये तीनों खिताब उसने धोनी की कप्तानी में जीते हैं। 38 वर्षीय धोनी वर्तमान में खेल से दूर अपना समय बिता रहे हैं। वह आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप 2019 के दौरान खेले थे।

Open in app