RCB vs DC: गोल्डन डक के शिकार हुए दिनेश कार्तिक, आईपीएल इतिहास में दर्ज किया यह 'अनचाहा रिकॉर्ड'

दिनेश कार्तिक मनदीप सिंह के साथ आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा  गोल्डन डक का शिकार होने वाले बल्लेबाज हैं। अपने आईपीएल करियर में 15वीं बार दिनेश कार्तिक जीरो पर आउट हुए हैं।

By रुस्तम राणा | Published: April 15, 2023 07:27 PM2023-04-15T19:27:49+5:302023-04-15T19:27:49+5:30

DC vs RCB, IPL 2023: Dinesh Karthik Dismissed For Golden Duck, Registers 'Unwanted Record' In IPL History | RCB vs DC: गोल्डन डक के शिकार हुए दिनेश कार्तिक, आईपीएल इतिहास में दर्ज किया यह 'अनचाहा रिकॉर्ड'

RCB vs DC: गोल्डन डक के शिकार हुए दिनेश कार्तिक, आईपीएल इतिहास में दर्ज किया यह 'अनचाहा रिकॉर्ड'

googleNewsNext
Highlightsडीके आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा  गोल्डन डक का शिकार होने वाले बल्लेबाज बनेअपने आईपीएल करियर में 15वीं बार दिनेश कार्तिक जीरो पर आउट हुएDC के खिलाफ उन्हें स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शून्य पर आउट किया

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का मैच नंबर 20 दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शनिवार (15 अप्रैल) को खेला गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने दिल्ली कैप्टिल्स को 23 रनों से मात दी। दिल्ली की टीम की यह लगातार 5वीं हार थी। जबकि आरसीबी अपने 4 मुकाबलों में से 2 मुकाबले जीते हैं। 

इस मुकाबले में आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट हो गए। उन्हें दिल्ली के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 15.2 ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया। डक आउट होने के बाद आरसीबी के दिनेश कार्तिक ने एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज किया। अब वह मनदीप सिंह के साथ आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा  गोल्डन डक का शिकार होने वाले बल्लेबाज हैं। अपने आईपीएल करियर में 15वीं बार दिनेश कार्तिक जीरो पर आउट हुए हैं।

आईपीएल 2023 में दूसरी बार वह गोल्डन डक का शिकार हुए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के पहले आईपीएल 2023 मैच में कार्तिक गोल्डन डक हुए थे। हालांकि यह मुकाबला आरसीबी 8 विकेट जीत गया था। दिनेश कार्तिक ने अब तक आईपीएल 2023 में अपनी चार पारियों में केवल 9 रन बनाकर निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी। आरसीबी के विजय कुमार ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। 

 

 

Open in app