IPL 2020: मुंबई के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद, डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड

मुंबई ने इस मैच में हार्दिक पंड्या , जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया है । कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला हैदराबाद के लिए फायदेमंद साबित हुआ।

By अमित कुमार | Published: November 4, 2020 08:49 AM2020-11-04T08:49:05+5:302020-11-04T08:50:51+5:30

David Warner-Wriddhiman Saha Show Takes SunRisers Hyderabad To Playoffs create many recored | IPL 2020: मुंबई के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद, डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड

वॉर्नर-साहा की जोड़ी ने हैदराबाद को दिलाई जीत। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsडेविड वॉर्नर ने अपने खेले लगातार 6 सीजन 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस की यह आईपीएल 2020 में 5वीं हार थी।डेविड वॉर्नर के आईपीएल करियर का यह 46वां अर्धशतक था।

डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा ने शानदार खेल दिखाते हुए करो या मरो मुकाबले में मुंबई को 10 विकेट से हराया। इस जीत के साथ हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में नंबर तीन पर आने के साथ ही टॉप फोर में क्वॉलीफाई भी कर लिया। सनराइजर्स को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए यह मैच हर हालत में जीतना था। उसकी जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई। 

अंकतालिका में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स के बाद सनराइजर्स तीसरे स्थान पर आ गए और अब उसका सामना एलिमिनेटर में चौथे स्थान पर काबिज आरसीबी से होगा. सनराइजर्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया। जवाब में वॉर्नर और साहा ने मुंबई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 17 .1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 151 रन बनाए। 

वॉर्नर सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज 

वॉर्नर के 140 मैचों में 5210 रन बनाकर लीग के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज बन गए। उनसे अधिक रन आईपीएल में सिर्फ विराट कोहली (191 मैचों में 5872 रन) और सुरेश रैना (193 मैचों में 5368 रन) के नाम हैं। इसके साथ ही आईपीएल में छह सत्रों में 500 से अधिक रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले उन्होंने 2014 (528 रन), 2015 (562 रन), 2016 (548 रन), 2017 (641 रन) और 2019 में (692 रन) बनाए थे। 

हैदराबाद-मुंबई मैच के दौरान बने कई बड़े रिकॉर्ड

-सनराइजर्स हैदराबाद जीत के साथ प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी है। 

-डेविड वॉर्नर ने इस सीजन अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं। वह केएल राहुल और शिखर धवन के बाद 500 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं। 

-डेविड वॉर्नर के आईपीएल करियर का यह 46वां अर्धशतक था। इनके नाम आईपीएल में 4 शतक भी है।

-डेविड वॉर्नर ने अपने खेले लगातार 6 सीजन 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह लगातार 6 सीजन 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।

-सनराइजर्स की जीत के साथ केकेआर प्लेऑफ़ से बाहर हो गई है। चेन्नई, पंजाब और राजस्थान के बाद केकेआर आईपीएल 2020 से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी है। 

-मुंबई इंडियंस की यह आईपीएल 2020 में 5वीं हार थी। वह इस सीजन 5 मैच हारने वाली 8वीं टीम बनी है

- सनराइजर्स हैदराबाद की मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह 8वीं जीत थी। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 16 मैच खेले गए थे, जिसमे से 8 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते थे और 7 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते थे। 

Open in app