कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के इंग्लैंड दौरे पर खतरा, वॉर्नर ने कहा, 'ना के बराबर संभावना'

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से उनकी टीम के जुलाई में होने वाले इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दौरे की संभावना ना के बराबर है

By भाषा | Published: April 29, 2020 12:30 PM2020-04-29T12:30:00+5:302020-04-29T12:30:00+5:30

David Warner Says Australia Unlikely To Tour England amid Coronavirus outbreak | कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के इंग्लैंड दौरे पर खतरा, वॉर्नर ने कहा, 'ना के बराबर संभावना'

डेविड वॉर्नर को कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलिया के जुलाई में इंग्लैंड दौरे की संभावना नहीं

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया को जून-जुलाई में स्कॉटलैंड और फिर इंग्लैंड के दौरान पर जाना हैकोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलिया का जून में होने वाला बांग्लादेश का दौरा हो चुका है रद्द

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उनकी टीम का इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दौरा करने की संभावना न के बराबर है। ऑस्ट्रेलिया को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलना है। इसके बाद तीन जुलाई से वह विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगा।

वार्नर ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘‘इंग्लैंड में जो कुछ हो रहा है उसे देखते हुए अभी हमारे वहां जाने की संभावना न के बराबर है।’’

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक जुलाई तक सभी तरह की क्रिकेट को स्थगित कर दिया है। इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में होने वाली टेस्ट श्रृंखला का भी नया कार्यक्रम तैयार किया गया है। ऑस्ट्रेलिया का जून में होने वाला बांग्लादेश दौरा पहले ही रद्द कर दिया गया है और जिम्बाब्वे के खिलाफ अगस्त में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के होने की भी संभावना नहीं है।

Open in app