IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ और फॉफ डु प्लेसिस का धमाका, चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

CSK vs SRH, 23rd Match, Indian Premier League 2021 Latest Updates: फॉफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने हैदराबाद के खिलाफ धामकेदार बल्लेबाजी की।

By अमित कुमार | Published: April 28, 2021 10:57 PM2021-04-28T22:57:35+5:302021-04-28T22:57:35+5:30

CSK vs SRH Ruturaj Gaikwad and Faf du Plessis bring up 100-run partnership help csk win | IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ और फॉफ डु प्लेसिस का धमाका, चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

ऋतुराज गायकवाड़ और फॉफ डु प्लेसिस। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsहैदराबाद का हार का सिलसिला लगातार जारी है। डेविड वॉर्नर आईपीएल में 50 अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे।

CSK vs SRH, 23rd Match, Indian Premier League 2021 Latest Updates:सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत हासिल की। चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया। 172 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को फॉफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार शुरुआत दी। 

दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 129 रनों की मजबूत साझेदारी की। ऋतुराज गायकवाड़ को राशिद खान ने 75 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। ऋतुराज गायकवाड़ के बाद बल्लेबाजी करने आए मोईन अली ने भी शुरू से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। मोईन अली 15 के स्कोर पर राशिद खान की गेंद पर केदार जाधव को कैच दे बैठे। इसी ओवर में फॉफ डु प्लेसिस भी 56 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए।

इससे पहले मनीष पांडे और कप्तान डेविड वॉर्नर के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ तीन विकेट पर 171 रन बनाए। पांडे ने 46 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से 61 रन की पारी खेलने के अलावा वार्नर (55 गेंद में 57 रन, तीन चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। 

केन विलियमसन (10 गेंद में नाबाद 26) और केदार जाधव (चार गेंद में नाबाद 12) ने अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सनराइजर्स की टीम अंतिम आठ ओवर में 89 रन जोड़ने में सफल रही। डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दीपक चाहर की पारी की दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो भाग्यशाली रहे जब विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनका कैच टपका दिया। बेयरस्टो और वार्नर ने तीसरे ओवर में चाहर पर चौके जड़े। बेयरस्टो हालांकि सैम कुरेन (30 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में चाहर के हाथों लपके गए। उन्होंने सात रन बनाए। 

मनीष पांडे ने चाहर पर चौके से खाता खोला और फिर कुरेन की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। सनराइजर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 39 रन बनाए। पांडे और वार्नर रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे। पांडे ने 10वें ओवर में मोईन अली पर पारी का पहला छक्का जड़ा। पांडे ने शारदुल ठाकुर पर चौका जड़ने के बाद रविंद्र जडेजा पर चौके और फिर एक रन के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। 

सनराइजर्स के रनों का शतक 14वें ओवर में पूरा हुआ। वार्नर ने एनगिडी (35 रन पर दो विकेट) की गेंद पर अपना पहला छक्का जड़ा और फिर जडेजा पर छक्के के साथ 50 गेंद में 50वां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। वार्नर हालांकि एनगिडी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में जडेजा को कैच दे बैठे। पांडे ने एनगिडी पर चौका जड़ा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर फाफ डु प्लेसिस ने उनका शानदार कैच लपका। (भाषा इनपुट के साथ)

Open in app