CSK IPL CHAMPION 2023: धोनी की अगुआई में ऐसा हो सकता है, एन श्रीनिवासन ने कहा-शानदार कप्तान, आपने करिश्मा कर दिया, खिलाड़ियों और टीम पर गर्व

CSK IPL CHAMPION 2023: इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में अंतिम गेंद पर अपनी टीम की रोमांचक जीत को ‘चमत्कार’ करार दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 31, 2023 02:29 PM2023-05-31T14:29:28+5:302023-05-31T14:30:08+5:30

CSK IPL CHAMPION 2023 N Srinivasan said This can happen under leadership Mahendra Singh Dhoni great captain done charisma proud players team | CSK IPL CHAMPION 2023: धोनी की अगुआई में ऐसा हो सकता है, एन श्रीनिवासन ने कहा-शानदार कप्तान, आपने करिश्मा कर दिया, खिलाड़ियों और टीम पर गर्व

महेंद्र सिंह धोनी से कितना प्यार करते हैं। हम भी करते हैं।

googleNewsNext
Highlightsदिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में ही ऐसा कुछ हो सकता है।जीत का जश्न मनाने के लिए टीम के साथ चेन्नई आने के लिए आमंत्रित किया। महेंद्र सिंह धोनी से कितना प्यार करते हैं। हम भी करते हैं।

CSK IPL CHAMPION 2023: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष और चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में अंतिम गेंद पर अपनी टीम की रोमांचक जीत को ‘चमत्कार’ करार दिया और कहा कि दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में ही ऐसा कुछ हो सकता है।

श्रीनिवासन ने सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी से बात की और इस शानदार जीत के लिए उन्हें और उनकी टीम को बधाई दी। धोनी को श्रीनिवासन के संदेश को विशेष तौर पर साझा किया गया। श्रीनिवासन ने धोनी से कहा, ‘‘शानदार कप्तान। आपने करिश्मा कर दिया। आप ही ऐसा कर सकते हैं। हमें खिलाड़ियों और टीम पर गर्व है।’’

उन्होंने पिछले कुछ दिनों में लगातार मुकाबलों के बाद धोनी को आराम करने की सलाह दी और जीत का जश्न मनाने के लिए उन्हें टीम के साथ चेन्नई आने के लिए आमंत्रित किया। श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘यह सत्र ऐसा रहा है जहां प्रशंसकों ने दिखाया है कि वे महेंद्र सिंह धोनी से कितना प्यार करते हैं। हम भी करते हैं।’’

सोमवार रात अहमदाबाद में हुए फाइनल में सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता। शाम को एन श्रीनिवासन के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के एस विश्वनाथ और चेयरमैन आर श्रीनिवासन यहां पहुंचे । उन्होंने तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम द्वारा संचालित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में ट्रॉफी के साथ पूजा अर्चना की ।

Open in app