कोरोना संकट पर स्टुअर्ट ब्रॉड का बयान, 'हम तभी क्रिकेट खेलेंगे जब ऐसा करना सुरक्षित होगा'

Stuart Broad: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कोरोना संकट को देखते हुए क्रिकेट मैचों की जल्द वापसी की संभावना को खारिज किया है, इस महामारी की वजह से दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं ठप हैं

By भाषा | Published: April 30, 2020 01:58 PM2020-04-30T13:58:35+5:302020-04-30T13:58:35+5:30

Cricket will be resume only when it's deemed safe: Stuart Broad on Coronavirus crisis | कोरोना संकट पर स्टुअर्ट ब्रॉड का बयान, 'हम तभी क्रिकेट खेलेंगे जब ऐसा करना सुरक्षित होगा'

स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि कोरोना की वजह से क्रिकेट की जल्द वापसी की संभावना नहीं

googleNewsNext
Highlightsऐसा लगता है कि फिर से क्रिकेट खेलने के लिये अभी लंबा इंतजार करना होगा: स्टुअर्ट ब्रॉडहम तभी क्रिकेट खेलेंगे जबकि सरकार ऐसा करना सुरक्षित मानेगी: स्टुअर्ट ब्रॉड

लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को जल्द ही क्रिकेट मैचों की वापसी की संभावना नहीं लगती है भले ही दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड कोविड-19 महामारी को देखते हुए जहां खाली स्टेडियमों में मैच करवाने पर विचार कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं स्थगित या रद्द कर दी गयी हैं।

अन्य खेलों की तरह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट भी प्रभावित हुआ है जिसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड बंद स्टेडियमों में मैच करवाने पर विचार कर रहे हैं। ब्रॉड ने बीबीसी से कहा, ‘‘यह खिलाड़ियों के लिये अजीब है। ऐसा लगता है कि फिर से क्रिकेट खेलने के लिये अभी लंबा इंतजार करना होगा।’’

इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को पूरा विश्वास है कि खेल के हितधारक किसी भी तरह के जोखिम की संभावना होने पर टूर्नामेंटों का आयोजन नहीं करेंगे। ब्रॉड ने कहा, ‘‘एक बात तय है कि खेलों को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाएगा। हम तभी क्रिकेट खेलेंगे जबकि सरकार ऐसा करना सुरक्षित मानेगी। मुझे लगता है कि खेल खाली स्टेडियमों में होगा। खिलाड़ियों और प्रबंधन स्टाफ के लिये भी ऐसा ही माहौल होगा ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी चर्चा है कि उन मैदानों पर मैचों का आयोजन किया जाएगा जिनमें ठहरने की व्यवस्था है ताकि खिलाड़ियों को बाहर न जाना पड़े। हमें निश्चित तौर पर गेंद पर चमक लानी होगी और स्वाभाविक है कि संपर्क होगा।’’

Open in app