अगर भारतीय टीम का दौरा हुआ रद्द, तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मिल जाएगा 5 करोड़ डॉलर का कर्ज

कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आर्थिक संकट से जूझ रहा है। बोर्ड ने लगभग 200 कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती की है...

By भाषा | Published: May 3, 2020 06:57 PM2020-05-03T18:57:44+5:302020-05-03T18:57:44+5:30

Cricket Australia secures loan as safety cover for India Tests: Report | अगर भारतीय टीम का दौरा हुआ रद्द, तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मिल जाएगा 5 करोड़ डॉलर का कर्ज

अगर भारतीय टीम का दौरा हुआ रद्द, तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मिल जाएगा 5 करोड़ डॉलर का कर्ज

googleNewsNext

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कोविड-19 महामारी के कारण भारतीय टीम का दौरा रद्द होने की स्थिति में होने वाले नुकसान के सुरक्षा कवच के तौर पर पांच करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूर करवाया है।

‘द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार सभी हितधारकों को सूचित किया गया है कि कॉमनवेल्थ बैंक के साथ ऋण के लिए करार हो गया है। सीए की संचालन समिति ने वित्तीय संकट को देखते हुए पिछले महीने 80 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया था। आसानी से ऋण की मंजूरी के बाद हांलाकि इस पर सवाल उठ रहे हैं।

बोर्ड ने इसके साथ ही लगभग 200 कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती की थी। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि अगर बड़े स्तर पर कटौती नहीं की गयी तो बोर्ड के पास अगस्त के बाद रकम नहीं बचेगी।

कोरोना के बीच कोच ने सुझाया, ऑस्ट्रेलिया इस तरह कर सकता है क्रिकेट में सुधार: ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि उनके देश को कोविड-19 महामारी से बनी मौजूदा स्थिति को राज्य और क्लब स्तर के क्रिकेट को ठीक करने के ‘शानदार मौके’ की तरह लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा भी समय था जब गर्मियों में होने वाली एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के साथ ‘ऑस्ट्रेलिया ए’ टीम भी होती थी।

लैंगर ने फॉक्स स्पोर्ट्स के ‘एबीसी ग्रैंडस्टैड’ से कहा, ‘‘ यह ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब हमें अपनी क्लब क्रिकेट प्रणाली और घरेलू क्रिकेट पर फख्र होता था। इससे ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी निकलते थे।’’ जस्टिन लैंगर ने कहा, ‘‘मैं इसे (मैजूदा परिस्थितियों को) एक शानदार अवसर के तौर पर देखता हूं। मैं चाहता हूं घरेलू क्रिकेट प्रणाली फिर से उसी तरह की हो।’’

Open in app