CPL 2021: शिमरोन हेटमायर का धमाका, 41 बॉल और 54 रन, शाहरुख खान की टीम को हराया, 12 मैच के बाद हार 

CPL 2021: मैन आफ द मैच ओडियन स्मिथ ने दो ओवर में 10 रन देकर दो विकेट चटकाये जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में 24 रन भी बनाये थे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 27, 2021 04:51 PM2021-08-27T16:51:58+5:302021-08-27T16:53:41+5:30

CPL 2021 Shimron Hetmyer's blast, 41 balls and 54 runs beat Trinbago Knight Riders Shahrukh Khan's team | CPL 2021: शिमरोन हेटमायर का धमाका, 41 बॉल और 54 रन, शाहरुख खान की टीम को हराया, 12 मैच के बाद हार 

गयाना के लिये रोमारियो शेपर्ड ने 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।

googleNewsNext
Highlightsशिमरोन हेटमायर के 50 रन की बदौलत सात विकेट पर 142 रन का स्कोर खड़ा किया। त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 133 रन ही बना सकी।2020 चरण में अपने सभी 12 मैच जीतने वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 12 ओवर में 78 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे

CPL 2021: गयाना एमेजन वारियर्स ने हीरो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के शुरुआती मुकाबले में गत चैम्पियन त्रिनबागो नाइट राइडर्स (शाहरुख खान की टीम) को नौ रन से शिकस्त दी।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद गयाना की टीम ने उप कप्तान शिमरोन हेटमायर के 50 रन की बदौलत सात विकेट पर 142 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 133 रन ही बना सकी। 2020 चरण में अपने सभी 12 मैच जीतने वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 12 ओवर में 78 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे और टीम इससे उबर नहीं सकी।

गयाना के लिये रोमारियो शेपर्ड ने 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि मैन आफ द मैच ओडियन स्मिथ ने दो ओवर में 10 रन देकर दो विकेट चटकाये जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में 24 रन भी बनाये थे। एक अन्य मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स ने बारबाडोस रॉयल्स पर 21 रन की आसान जीत से अभियान शुरू किया।

पैट्रियोट्स की टीम ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 38 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे जिसमें क्रिस गेल का विकेट भी शामिल था। लेकिन ड्वेन ब्रावो (नाबाद 47) और शेरफाने रदरफोर्ड (53) के बीच 70 गेंद में 115 रन की भागीदारी से टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन करा स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बारबाडोस के सलामी बल्लेबाजों को पहले तीन ओवर में पवेलियन भेज दिया। शाई होप ने बारबाडोस के लिये 44 रन बनाये लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद टीम की उम्मीद टूट गयी। 
 

Open in app