वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा स्थगित, बोर्ड ने कहा- ‘लचीला’ रवैया अपनाएंगे लेकिन खिलाड़ियों को जोखिम में नहीं डालेंगे

ईसीबी के अधिकारियों को उम्मीद है कि वे जुलाई से सितंबर के बीच वेस्टइंडीज के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की भी मेजबानी करेंगे...

By भाषा | Published: April 25, 2020 07:07 PM2020-04-25T19:07:01+5:302020-04-25T19:07:01+5:30

COVID-19: Cricket West Indies postpones test tour of England | वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा स्थगित, बोर्ड ने कहा- ‘लचीला’ रवैया अपनाएंगे लेकिन खिलाड़ियों को जोखिम में नहीं डालेंगे

वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा स्थगित, बोर्ड ने कहा- ‘लचीला’ रवैया अपनाएंगे लेकिन खिलाड़ियों को जोखिम में नहीं डालेंगे

googleNewsNext

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) ने कहा कि वे इंग्लैंड के दौरे को लेकर ‘लचीला’ रूख अपनायेंगे लेकिन तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला को पूरा करने के लिए अपने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को जोखिम में नहीं डालेगा। वेस्टइंडीज का यह दौरा जून में शुरू होना था लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने सत्र को एक जुलाई तक स्थगित कर दिया है।

ईसीबी के अधिकारियों को उम्मीद है कि वे जुलाई से सितंबर के बीच वेस्टइंडीज के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की भी मेजबानी करेंगे। इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलना है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों के मैचों की श्रृंखला है।

सीडब्ल्यूआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने जोर देकर कहा कि वेस्टइंडीज तारीखों में बदलाव के लिए तैयार है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिक मुद्दा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह साफ है कि जून में खेलना संभव नहीं है और हम नई तारीखों को तय करने की कोशिश में ईसीबी और अन्य अंतरराष्ट्रीय बोर्डों के साथ अपनी चर्चा जारी रखेंगे। हमारा रुख लचीला होगा लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।’’

इससे पहले ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बोर्ड ने काउंटी तथा लिस्ट ए समेत घरेलू मैचों की मेजबानी में मदद की पेशकश की है।

Open in app