युवराज सिंह हुए शाहिद अफरीदी फाउंडेशन की मदद की अपील पर ट्रोल, करारा जवाब देते हुए कहा, 'भारतीय हूं, हमेशा टीम इंडिया के लिए धड़केगा दिल'

Yuvraj Singh: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे शाहिद अफरीदी फाउंडेशन की मदद की अपील कर आलोचकों के निशाने पर आए युवराज सिंह ने दिया जोरदारा जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 2, 2020 10:05 AM2020-04-02T10:05:00+5:302020-04-02T10:05:52+5:30

Coronavirus: Yuvraj Singh hits back After Facing Backlash For Supporting Pakistan's Shahid Afridi Foundation | युवराज सिंह हुए शाहिद अफरीदी फाउंडेशन की मदद की अपील पर ट्रोल, करारा जवाब देते हुए कहा, 'भारतीय हूं, हमेशा टीम इंडिया के लिए धड़केगा दिल'

शाहिद अफरीदी फाउंडेशन की मदद की अपील की आलोचना के बाद युवराज सिंह ने दिया जवाब

googleNewsNext
Highlightsयुवराज और हरभजन ने की थी कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए शाहिद अफरीदी फाउंडेशन की मदद की अपीलइस संदेश से मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था: युवराज सिंह

युवराज सिंह हुए शाहिद अफरीदी फाउंडेशन की मदद की अपील पर ट्रोल, करारा जवाब देते हुए कहा, 'मैं एक भारतीय, हमेशा टीम इंडिया के लिए धड़केगा दिल' 

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन की मदद की अपील करने पर हुई आलोचना के बाद आलोचकों को करारा जवाब दिया है। 

युवराज और हरभजन सिंह ने ट्विटर पर शेयर एक वीडियो में पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ रहे शाहिद अफरीदी के चैरिटी फाउंडेशन की मदद करने की अपील की थी।

युवराज, हरभजन अफरीदी फाउंडेशन की मदद से आए आलोचकों के निशाने पर

युवराज ने शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन का समर्थन करने की अपील करने वाले वीडियो को शेयर करते हुए कहा, इस समय, साथ रहना जरूरी है।'

वहीं स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इसी संदेश को देते हुए कहा, 'दुनिया बहुत ही इम्तिहान भरे और अभूतपूर्व समय से गुजर रहा है। आइए शाहिद अफरीदी और शाहिदा अफरीदी फाउंडेशन की मदद करें जो बढ़िया काम कर रहे हैं, तो उनकी मदद करें।' 

युवराज सिंह ने दिया आलोचकों को करारा जवाब

शाहिद अफरीदी की मदद की अपील पर आलोचकों के निशाने पर आए युवराज ने जोरदार जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मुझे समझ में नहीं आता कि कैसे सबसे कमजोर लोगों की मदद के संदेश का गलत मतलब निकाला गया! मैंने उस संदेश से हमारे खुद के देश के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में मदद की कोशिश की, मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। मैं एक भारतीय हूं और हमेशा ही मेरा दिल टीम इंडिया के लिए धड़केगा और हमेशा मानवता के लिए खड़ा रहूंगा, जय हिंद।'

अपनी आलोचना पर युवराज ने कहा,
अपनी आलोचना पर युवराज ने कहा,

भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में युवराज और हरभजन ने पाकिस्तान में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए शाहिद अफरीदी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे काम के लिए उनकी मदद की अपील की थी। इस पर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने युवी और भज्जी का शुक्रिया अदा किया था।  

Open in app