क्या धोनी और डिविलियर्स कर सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी? आकाश चोपड़ा ने दी राय

MS Dhoni, AB de Villiers: एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर अटकलों का दौर जारी है, आकाश चोपड़ा ने इस मुद्दे पर दी अपनी राय

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 21, 2020 08:49 AM2020-07-21T08:49:56+5:302020-07-21T09:42:18+5:30

Can Dhoni, AB de Villiers make international comeback? Aakash Chopra Gives his opinion | क्या धोनी और डिविलियर्स कर सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी? आकाश चोपड़ा ने दी राय

धोनी और डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर आकाश चोपड़ा ने दी अपनी राय (PTI)

googleNewsNext
Highlightsधोनी जुलाई 2019 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से क्रिकेट नहीं खेले हैंएबी डिविलियर्स ने मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, आईपीएल खेलते हैं

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के टीम इंडिया में भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगती रही हैं, हालांकि धोनी पिछले एक साल से क्रिकेट नहीं खेले हैं, लेकिन उन्होंने अब तक संन्यास नहीं लिया है-ऐसे में उनकी वापसी की उम्मीदें जिंदा हैं। वहीं एबी डिविलियर्स के लिए मामला एकदम उल्टा है, 2018 में वह इंटरनेशनल क्रिेकेट को अलविदा कहने के बावजूद अब खुद वापसी पर विचार कर रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की संभावित वापसी को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा की।

2019 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद से ही क्रिकेट से दूर एमएस धोनी के लिए माना जा रहा है कि आईपीएल 2020 उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए एक प्लेटफॉर्म हो सकता है, हालांकि धोनी के भारतीय क्रिकेट में कद को देखते हुए उन्हें टी20 लीग की वापसी की जरूरत नहीं है। 

धोनी की वापसी पर क्या बोले आकाश चोपड़ा?

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब शो 'आकाशवाणी' में कहा, 'जब एमएस धोनी की बात आती है, तो केवल वही जानते हैं। उनके फॉर्म के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि वह एक साल से खेले ही नहीं है और फॉर्म के बारे में क्या कहना? मुझे नहीं लगता कि उनकी वापसी आईपीएल पर निर्भर है।' अगर वह खेलना चाहते हैं और खुद को उपलब्ध बनाते हैं और भारत उन्हें चुनना चाहता है, तो वह एकदम ठीक होंगे।'

डिविलियर्स खुद से रिटायरमेंट से यू-टर्न लेना चाहते हैं, वह इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करना चाहते थे लेकिन अब ये इवेंट कोरोना की वजह से टल गया है। डिविलियर्स को इस साल होने वाले आईपीएल में खेलना है। इसके बाद वह अपनी फॉर्म के आधार पर फैसला करेंगे कि वापसी करनी है या नहीं।

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'जल्द खेलते नजर आएंगे डिविलियर्स'

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, 'एबीडी की फॉर्म अब भी बहुत अच्छी है। उनकी पूरी वापसी आसान हो गई है। जल्द ही आप उन्हें फिर से खेलते हुए देखेंगे। अगर टी20 वर्ल्ड कप इस साल होता है या अगले साल 2021 में होता, तो आप उन्हें खेलते हुए देख सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या होगी। एबीडी, कोई संदेह नहीं है, वह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे।'

कोरोना महामारी ने खेल जगत पर पूरी तरह से ब्रेक लगी है और धोनी और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों की वापसी का इंतजार भी लंबा हो गया है। भविष्य में परिस्थितियां कौन सी करवट लेती हैं, उस पर भी धोनी और डिविलियर्स की वापसी निर्भर करेगी।

Open in app