IND vs ENG 2nd ODI: शतक से चूकने के बाद मैदान पर इमोशनल हुए बेन स्टोक्स, आसमान की तरफ देख दिवंगत पिता से कहा- सॉरी

India vs England, 2nd ODI: बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। लेकिन वह शतक बनाने से सिर्फ एक रन से चूक गए।

By अमित कुमार | Published: March 27, 2021 11:49 AM2021-03-27T11:49:09+5:302021-03-27T11:49:09+5:30

Ben Stokes Says SORRY to His Late Father After Getting Out For 99 During India vs England 2nd ODI in Pune | IND vs ENG 2nd ODI: शतक से चूकने के बाद मैदान पर इमोशनल हुए बेन स्टोक्स, आसमान की तरफ देख दिवंगत पिता से कहा- सॉरी

बेन स्टोक्स। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

googleNewsNext
Highlightsबेन स्टोक्स की पारी की बदौलत ही इंग्लैंड मैच जीतने में सफल हो सका।इंग्लैंड की इस पारी में स्टोक्स ने सिर्फ 52 गेंदों पर 99 रन जड़ दिए।स्टोक्स ने अपनी पारी के दौरान 10 छक्के लगाने का काम भी किया।

IND vs ENG, 2nd ODI, England tour of India, 2021: भारत के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने वाले बेन स्टोक्स मैदान पर इमोशनल हो गए। 99 के स्कोर पर आउट होने के बाद स्टोक्स ने आसमान की तरफ देखते हुए अपने दिवंगत पिता से माफी मांगी। बेन स्टोक्स शतक पूरा करने से सिर्फ एक रन दूर थे, लेकिन वह आउट हो गए। 

भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर स्टोक्स विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। शतक से चूकने के बाद स्टोक्स काफी देर तक ऊपर की तरफ देखते रहे और उन्होंने आसमान की ओर देखकर सॉरी का इशारा किया। इसके बाद वह भारी कदमों के साथ पवेलियन लौट गए। स्टोक्स ने आउट होने से पहले महज 52 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दस छक्के भी निकले।

जॉनी बेयरस्टॉ और बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को भारत के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में 39 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दिला दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद छह विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने इसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में चार विकेट पर 337 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। बेयरस्टॉ (111 गेंदों पर 124) और स्टोक्स (52 गेंदों पर 99) ने छक्कों की बरसात करके भारतीय गेंदबाजों को निष्प्रभावी किया। बेयरस्टॉ ने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाये। स्टोक्स शतक से चूक गये लेकिन उनके चार चौकों और दस छक्कों ने मैच का पासा पलटने में अहम भूमिका निभाई। 

जॉनी बेयरस्टॉ और आलराउंडर बेन स्टोक्स ने दूसरे विकेट के लिये 114 गेंदों पर 175 रन की साझेदारी की थी। बेयरस्टॉ ने इससे पहले जैसन रॉय (52 गेंदों पर 55) के साथ पहले विकेट के लिये 110 रन जोड़े थे। नौ गेंद के अंदर तीन विकेट गंवाने के बाद लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 27) और डाविड मलान (नाबाद 16) ने इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले भारतीय पारी का आकर्षण राहुल की 114 गेंदों पर 108 रन की पारी रही जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल हैं। 

Open in app