केन विलियम्सन हुए मुरीद, बताया विराट कोहली कैसे बने रिकॉर्ड तोड़ने वाले बल्लेबाज

केन विलियम्सन ने 2008 में पदार्पण करने वाले कोहली और मौजूदा कोहली की तुलना करते हुए यह अंतर बताया है...

By भाषा | Published: June 8, 2020 07:01 PM2020-06-08T19:01:03+5:302020-06-08T19:01:03+5:30

Been great to follow his journey: Kane Williamson reveals what makes Virat Kohli a 'record-breaking batsman' | केन विलियम्सन हुए मुरीद, बताया विराट कोहली कैसे बने रिकॉर्ड तोड़ने वाले बल्लेबाज

कोहली और विलियम्सन अंडर-19 विश्व कप में भी आमने-सामने आ चुके हैं।

googleNewsNext

भारतीय कप्तान विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी का आकलन करते हुए न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष केन विलियम्सन ने कहा है कि यह नैसर्गिक क्षमता और लगातार सुधार करने की भूख के कारण है।

विलियम्सन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘‘आप तब कह सकते थे कि वह (कोहली) जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय वह क्रिकेट में सबसे आगे हैं और एक बल्लेबाज के रूप में मानक स्थापित कर रहा है और सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इसके पीछे संभवत: काफी हद तक उसकी परिवक्ता, काफी अच्छे फैसले करने की उसकी क्षमता भी है।’’

विलियम्सन ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें कोहली के साथ खेलने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘‘उसके पास नैसर्गिक क्षमता होने के अलावा लगातार सुधार करने और रोज पिछले दिन से बेहतर होने की भूख भी है।’’ विलियम्सन ने कहा, ‘‘काफी कम उम्र में उससे मिलना और उसकी प्रगति तथा यात्रा को देखना शानदार रहा।’’

Open in app