IND vs ENG: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर

IND vs ENG: गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल के साथ आइसोलेट किया गया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 5, 2021 03:26 PM2021-09-05T15:26:00+5:302021-09-05T15:33:56+5:30

BCCI Head coach Ravi Shastri tests positive 4 members of support staff isolated | IND vs ENG: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर

सभी का रविवार सुबह आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ और वे टीम के साथ ओवल स्टेडियम नहीं गए।

googleNewsNext
Highlightsहेड कोच रवि शास्त्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

IND vs ENG: भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। हेड कोच रवि शास्त्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल के साथ आइसोलेट किया गया है। इन सभी का रविवार सुबह आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ और वे टीम के साथ ओवल स्टेडियम नहीं गए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक बयान के अनुसार, भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कोविड -19 पॉजिटिव मिले हैं। तीन अन्य सहयोगी स्टाफ सदस्यों को एहतियाती उपाय के लिए अलग रखा गया है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान में कहा कि मेडिकल टीम ने हेड कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोचबी अरुण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को एहतियात के तौर पर अलग कर दिया है। टीम इंडिया के साथ यात्रा नहीं करेंगे।

 

Open in app