बीसीसीआई आईपीएल को देश से बाहर आयोजित करवाने पर कर रहा है विचार, पर ये होगा 'आखिरी' विकल्प!

BCCI, IPL 2020: कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हुए आईपीएल को बीसीसीआई आखिरी विकल्प के रूप में देश के बाहर भी आयोजित करवा सकता है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 4, 2020 04:47 PM2020-06-04T16:47:27+5:302020-06-04T16:55:17+5:30

BCCI Considering To Organize IPL Outside India As "Last Option": Report | बीसीसीआई आईपीएल को देश से बाहर आयोजित करवाने पर कर रहा है विचार, पर ये होगा 'आखिरी' विकल्प!

बीसीसीआई ने आईपीएल को देश के बाहर आयोजित करवाने का विकल्प भी रखा है खुला (IPL)

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई ने कहा कि आईपीएल के आयोजन के लिए उसकी पहली पसंद भारत ही हैबोर्ड इस टी20 लीग के आयोजन पर फैसले से पहले चाहता है टी20 वर्ल्ड आयोजन को लेकर स्पष्टता

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 को आयोजित करने के लिए हर संभव विकल्प पर विचार कर रहा है, यहां तक कि वह इसे देश से बाहर करवाने पर भी राजी हो सकता है, हालांकि ये उसका आखिरी विकल्प होगा। 

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने 'आईपीएल को विदेशी धरती पर आयोजित करवाने के बारे में कहा, अगर यही केवल एक विकल्प है तो हम इस पर विचार करेंगे। हम अतीत में भी ऐसा कर चुके हैं और हम फिर से ऐसा कर सकते हैं, लेकिन पहली प्राथमिकता इसे भारत में आयोजित करने की होगी।'

2009 और 2014 में विदेश में आयोजित हो चुका है आईपीएल

29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 को कोरोना वायरस संकट की वजह से अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ये पहली बार नहीं होगा कि जब आईपीएल देश के बाहर आयोजित होगा।

इससे पहले 2009 में आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका और 2014 में इसका आयोजन यूएई में हो चुका है। तब दोनों ही बार देश में आम चुनावों की वजह से ऐसा किया गया था। 2009 में जहां पूरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुआ था तो वहीं 2014 में केवल अप्रैल लेग का आयोजन यूएई में हुआ था जबकि उसके बाद का चरण भारत में ही खेला गया था।

टी20 वर्ल्ड कप आयोजन पर स्पष्टता के बाद करेगा होगी आईपीएल पर चर्चा!

इससे पहले आईसीसी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर फैसला 10 जून तक टाल दिया था। ऐसे में बीसीसीआई 18 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर स्पष्टता के बाद ही इस दौरान आईपीएल आयोजित करने को लेकर कोई फैसला करेगा।

इस सूत्र ने कहा, 'हम आगे कुछ भी चर्चा करने से पहले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी की ओर से स्पष्ता मिलने तक इंतजार करेंगे। लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।'

Open in app