Bangladesh vs Sri Lanka, 3rd ODI: बांग्लादेश ने श्रीलंका को पटकर कूटा, 4 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा, 101 पर भारी 18 गेंद में 48 रन

Bangladesh vs Sri Lanka, 3rd ODI: पहला मैच बांग्लादेश और दूसरा मैच श्रीलंका ने जीता था। रिशद हुसैन ने 18 गेंद में 48 नाबाद रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 18, 2024 05:54 PM2024-03-18T17:54:34+5:302024-03-18T18:08:12+5:30

Bangladesh vs Sri Lanka, 3rd ODI Bangladesh clinch ODI series 2-1  won by 4 wkts Live Score Rishad Hossain's stunning 18-ball cameo | Bangladesh vs Sri Lanka, 3rd ODI: बांग्लादेश ने श्रीलंका को पटकर कूटा, 4 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा, 101 पर भारी 18 गेंद में 48 रन

file photo

googleNewsNext
Highlights4 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। तीसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को पटकर कूट डाला। रिशद ने हसरंगा की गेंद पर सिर्फ 11 गेंदों में 40 रन बनाए। 

Bangladesh vs Sri Lanka, 3rd ODI: बांग्लादेश ने तीसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को पटकर कूट डाला। 4 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। पहला मैच बांग्लादेश और दूसरा मैच श्रीलंका ने जीता था। रिशाद हुसैन ने 18 गेंद में 48 नाबाद रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। हुसैन की पारी 101 रन पर भारी पड़ गई। श्रीलंका के जेनिथ लियानाज ने 102 गेंद में 101 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। हुसैन को प्लेयर ऑफ द मैच और नजमुल हुसैन शान्तो को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। 

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट पर 235 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की टीम 40.2 ओवर में 6 विकेट पर 237 रन बनाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। पहला वनडे बांग्लादेश ने 6 विकेट से दर्ज की थी। दूसरे मैच में श्रीलंका ने पलटवार करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीम के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज 22 मार्च से शुरू होगी। 

तंजीद हसन और रिशाद हुसैन ने तेजी से रन बनाकर बांग्लादेश को जीत दिलाई। चट्टोग्राम में पहली पारी के आखिरी तीन ओवरों में तीन खिलाड़ियों के घायल होने के बाद मेजबान टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। सौम्या सरकार के कनकशन विकल्प के रूप में तंजीद ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 84 रन की पारी खेली, इससे पहले रिशद ने 18 गेंदों में नाबाद 48 रन में चार छक्के और पांच चौके लगाए।

रिशद तब क्रीज पर आए, जब बांग्लादेश को 13.5 ओवर में जीत के लिए 58 रन चाहिए थे। उन्होंने वानिंदु हसरंगा की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला। उसी ओवर में चौका और एक और छक्का लगाया। उन्होंने 40वें ओवर में हसरंगा की गेंद पर दो और छक्के लगाए। इस ओवर में 24 रन बने। कुल मिलाकर रिशद ने हसरंगा की गेंद पर सिर्फ 11 गेंदों में 40 रन बनाए। 

Open in app