BAN vs IND, 2nd Test: भारत की पहली पारी 314/10 रनों पर समाप्त, 87 रनों की मिली बढ़त

पहली पारी में बांग्लादेश के खिलाफ पंत और अय्यर ने  कमाल की पारी खेली। दोनों ने साथ मिलकर तेज गति से 159 रनों की साझेदारी की। हालांकि पंत महज 7 रन से अपने छठे टेस्ट शतक से चूक गए। उन्होंने 104 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन बनाए।

By रुस्तम राणा | Published: December 23, 2022 04:14 PM2022-12-23T16:14:25+5:302022-12-23T16:31:24+5:30

BAN vs IND 2nd Test, Day 2 India 314 all out, lead Bangladesh by 87 runs at Mirpur | BAN vs IND, 2nd Test: भारत की पहली पारी 314/10 रनों पर समाप्त, 87 रनों की मिली बढ़त

BAN vs IND, 2nd Test: भारत की पहली पारी 314/10 रनों पर समाप्त, 87 रनों की मिली बढ़त

googleNewsNext
Highlightsपहली पारी में बांग्लादेश के खिलाफ पंत (93) और अय्यर (87) ने  कमाल की पारी खेलीदोनों बल्लेबाजों ने साथ मिलकर तेज गति से 159 रनों की साझेदारी कीबांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम और कप्तान शाकिब ने 4-4 विकेट लिए

BAN vs IND 2nd Test, Day 2: बांग्लादेश और भारत के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 314 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ भारत बांग्लादेश से 87 रनों से आगे है। हालांकि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 7 रन बना लिए हैं। पहली पारी में बांग्लादेश के खिलाफ पंत और अय्यर ने  कमाल की पारी खेली।

दोनों ने साथ मिलकर तेज गति से 159 रनों की साझेदारी की। हालांकि पंत महज 7 रन से अपने छठे टेस्ट शतक से चूक गए। उन्होंने 104 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन बनाए। अपनी पारी में पंत ने 7 चौके और 5 छक्के लगाए। पंत को मेहंदी हसन ने आउट किया। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए। उन्होंने पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए।

बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम और कप्तान शाकिब ने 4-4 विकेट लिए। जबकि तस्किन अहमद और मेहंदी हसन ने एक-एक विकेट हासिल किया। दूसरे दिन भारत ने बिना विकेट गंवाए 19 रनों से आगे खेलना शुरू किया था। लेकिन सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल (10) और शुभमन गिल (20) जल्दी आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भी नहीं चले। उन्होंने अपने बल्ले से 24-24 रनों का योगदान दिया। इसके बाद श्रेयस और अय्यर ने भारतीय पारी के न केवल संभाले रखा बल्कि तेज गति से दोनों बल्लेबाजों ने रन भी बटोरे। 

अक्षर पटेल ने अपने बल्ले से 4 रनों का योगदान दिया। तो वहीं अश्विन और उनादकट ने क्रमश: 12 और 14 (नाबाद) रनों की पारी खेली। उमेश यादव ने भी 14 रनों का योगदान बल्ले दिया और सिराज ने महज 7 रन बनाए। आपको बता दें कि बांग्लादेश ने पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 227 रन बनाए थे। भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। 

Open in app